Friday, October 25, 2013

हिंदी सॉफ्टवेयर


अपने कंप्यूटर पर हिंदी कैसे इंस्टाल करें 

यह आप अपने आप कर सकते हैं

भारत सरकार का यूनिकोड टाइपिंग टूल

भारतीय भाषा डेटा सेंटर http://ildc.in/ पर यूनिकोड टाइपिंग टूल उपलब्ध है. इसके उपयोग से भारत की 22 भाषाओँ में बहुत आसानी से अपनी चुनी हुई भाषा में कंप्यूटर पर टाइप कर सकते हैं. हिंदी में टाइप करने के लिए फोनेटिक की-बोर्ड के इलावा इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड भी उपलब्ध है.

गूगल का गूगल इनपुट उपकरण

http://www.google.com/inputtools/windows पर जा कर गूगल के input tool का इस्तेमाल करते हुए हिन्दी भाषा का ऑप्शन चुनिये और फाइल डाउनलोड करें और फिर इसे अपने कम्प्युटर पर रन करके इन्स्टाल करें। बस इतने से ही आपके कम्प्युटर पर हिन्दी भाषा के प्रयोग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

माइक्रोसॉफ़्ट का इंडिक लैंग्वेज इनपुट टूल

http://www.bhashaindia.com/ilit पर जा कर माइक्रोसॉफ़्ट का indic language input tool (ILIT) का इस्तेमाल करते हुए हिन्दी भाषा का डेस्कटॉप ऑप्शन चुनिये और इसे अपने विंडोज संस्करण(version) के अनुसार अपने कम्प्युटर पर इन्स्टाल करें। बस इतने से ही आपके कम्प्युटर पर हिन्दी भाषा के प्रयोग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस टूल से आप चाहें तो conventional key board(Remington) का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Inscript की-बोर्ड का।
इससे आप विंडोज के सभी पैकेज(MS Word, Excel, Powerpoint, Access) इत्यादि पर हिन्दी का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे। यह बहुत ही आसान टूल लगभग सभी इंटरनेट ब्रौजेर्स पर चलता है। यह सुविधा UNICODE compliant है, आप इंटरनेट पर राजभाषा का इस्तेमाल बेझिजक कर सकते हैं। सामान्यता आप द्वारा भेजे गए ई-मेल इत्यादि बहुत आराम से पाने वालों को मिलेंगे और पढ़े जा सकेंगे।
यदि आप को टाइपिंग नहीं आती तो फोनेटिक की-बोर्ड (Roman) प्रयोग कर सकते हैं। जैसा उचारण करतें हैं वैसा ही अँग्रेजी में लिखेँ हिन्दी अपने आप आ जाएगी। आप टास्क-बार पर दिये Language-Bar हिन्दी(H)/अँग्रेजी(EN) भाषा चुन सकतें हैं। इसका toggle है Alt+Shift. इसमें और ज्यादा विस्तृत जानकारी के लिए राजभाषा विभाग की वेबसाइट http://rajbhasha.gov.in/pdf/ittools.pdf पर जा सकते हैं।

How to install Hindi on your computer 
Do it yourself instructions

Unicode Typing Tool

Freely available at Indian Language Data Centre, Unicode Typing Tool is a unique typing tool that enables typing in 22 Indian languages. Unicode Typing Tool can be downloaded athttp://ildc.in/ The tool supports Inscript and On Screen Keyboard. Easy to use phonetic key-board is also available.

Google Input Tools

To enable Hindi typing on your computer click on the following link http://www.google.com/inputtools/windows. To install Google Input Tool select Hindi as the option. Download the file. Then run this file to install it on your computer. Once installed, you can chose Hindi as option on the Language bar at the bottom of your computer and start Hindi typing with phonetic key-board.

Microsoft ILIT

You can go to http://www.bhashaindia.com/ilit and install Indic Language Input Tool of Microsoft and install Desktop version as per windows version that you are using. With Microsoft, ILIT apart from using phonetic key board, you have the option of using traditional(Remington) or Inscript Hindi key boards.
With installation of above tools, your computer is enabled to type in Hindi. For detailed instructions you can visit the Official Language Department site athttp://rajbhasha.gov.in/pdf/ittools.pdf





युनीकोड हिंदी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए इंस्‍टॉल करें :

http://www.bhashaindia.com/ilit/HindiPreInstall.aspx

हिंदी स्वयं शिक्षण - लीला - प्रबोध, प्रवीण तथा प्राज्ञ

प्रवाचक-राजभाषा (हिंदी टेक्सट से हिंदी स्पीच)


2 comments:

  1. आज नराकास जोरहाट का साइट देखने का सुअवसर मिला. बहुत ही उपयोगी और सूचनाओं से भरपुर है. राजभाषा संबंधी सार-संग्रह जैसा है. इस प्रशंसनीय कार्य के लिए श्री अशोक जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई.
    अरुण कुमार मंडल
    वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी
    दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद, हैदराबाद

    ReplyDelete
  2. Players are welcomed with bonus money to start out|to begin} their play as a thank you for signing up and creating an account. Each recreation has its own strategies for bonusing the participant - some supply immediate sums initially, whereas others give players and quantity to play with for limited time and allow them to keep their winnings after. The 5-reel slots have extra capability for varied bonus features and interesting storylines. Paylines vary from 8 to 50, with some video games providing 1xbet the popular any-way-pays format. That means you receives a commission when matching icons land anywhere on consecutive reels ; they don’t have to type a line. There is a lot of variety with themes, as you’ll see from the listing under.

    ReplyDelete