Friday, August 24, 2018

नराकास की बैठकें एवं कार्यवृत्‍त

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 41वीं बैठक का  आयोजन

कार्यसूची          Newspaper Clips                   कार्यवृत्त

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट की 41वां अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 22 मार्च, 2024 (गुरुवार) को अपराह्न 03.00 बजे सीएसआईआर-उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट के सेंटर फॉर पेट्रोलियम रिसर्च भवन स्थित एम एस अयंगर सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। बैठक निस्ट, जोरहाट के निदेशक महोदय के प्रतिनिधित्व में डॉ. एस बी वान, मुख्य वैज्ञानिक, निस्ट, जोरहाट की अध्यक्षता में आहूत किया गया। ज्ञातव्य हो कि जोरहट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों एवं सैन्य (मिलिटरी/ पारामिलिट्री कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचलन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा यह समिति गठित किया गया था, जिसकी बैठक प्रत्येक छह माह के अंतराल पर आयोजित किया जाता है।

 
बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्वोत्तर) गुवाहाटी के परामर्शदाता एवं कार्यालय प्रधान श्री बदरी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बैठक में जोरहाट शहर में स्थित सभी नराकास सदस्य बैंक, उपक्रम, केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के प्रधान एवं उनके कार्यालय में राजभाषा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी ने सहभागिता की। बैठक में सभी कार्यालयों के द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन के अंतर्गत हो रही विभिन्न गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सभी नराकास सदस्य कार्यालयों से प्राप्त तिमाही प्रगति रिपोर्ट/पत्राचार/नोटिंग आदि की समीक्षा की गई तथा सदस्य कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन में मजबूती लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। इसके अलावा, बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम (वित्तीय वर्ष 2024-25) पर सभी सदस्य कार्यालयों के साथ राजभाषा लक्ष्यों पर चर्चा की गई। गई।समिति द्वारा प्रकाशित हिन्दी पत्रिका अनुनादके दशम अंक का अनावरण किया गया ।


           केंद्रीय मूगा एरी अनुसंधान एवं शिक्षा संस्थान, लाहदोईगढ़, जोरहाट के सहायक निदेशक (राजभाषा) वाहेंबम मंलेम देवी; भा.वा.अ.शि.प.-वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, जोरहाट के वैज्ञानिक-बी डॉ. विश्वनाथ शर्मा; आकाशवाणी, जोरहाट के कार्यक्रम प्रमुख श्री बिश्वजीत दास; राष्ट्रीय डिज़ाइन संस्थान, जोरहाट के हिन्दी अनुवादक सुश्री मृगाक्षी शर्मा; स्थानीय लेखा परीक्षा कार्यालय (वायु सेना) के स.ले.अ. अभिजित खामरू; केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई, ओ.एन.जी.सी., जोरहाट के उपनिरीक्षक/मिनिस्ट्रियल श्री प्रमोद कुमार सिंह; संख्या-3 मैन्टैनेंस भाग, असम राइफल्स, जोरहाट के प्रधान लिपिक सब एस.एन. गोगोई; राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, जोरहाट के वरिष्ठ तकनीकी सहायक श्री अमिताभ बरुआ; एन.एस.एस.ओ. (एफओडी) उपक्षेत्रीय कार्यालय, जोरहाट के कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री हेमराज मीना; डाक अधीक्षक का कार्यालय, जोरहाट के डाक सहायक श्री आकाश कुमार गुप्ता; हस्तशिल्प सेवा केंद्र, जोरहाट के सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) श्री शशिकांत गुप्ता; प्रधान आयकर आयुक्त (सत्यापन एकक)-1 का कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ निजी सचिव श्री सतीश चंद्र दास; कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) सेक्टर, जोरहाट के बल सख्याः 961240472 उप निरीक्षक/अनुसचिवीय श्री जगदानन्द सरकार; भारतीय खाद्य निगम, जोरहाट के मंडल प्रबंधक श्री अरविंद कुमार पाठक; पावरग्रिड, मरयानी उपकेंद्र, जोरहाट के मुख्य प्रबंधक श्री नवीन कुमार महतो; ओ.एन.जी.सी., जोरहाट के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री संजय भट्ट; भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय, जोरहाट के श्री रथीनचंद्र पाल; न्यू इंडिया एश्योरिंस कं लिमिटेड, जोरहाट के श्री अभिलेख हाजारिका; यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड, जोरहाट के प्रशासनिक अधिकारी श्री दीपक माइरेमबम; नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मंडल कार्यालय, जोरहाट के इसमोनि चलिहा; भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट के मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रवि कांत भारती; कैनेरा बैंक, जोरहाट के शाखा प्रबंधक श्री संजीव कुमार मिकिर; पंजाब नैशनल बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री नितिश कुमार साव; बैंक ऑफ बड़ौदा, जोरहाट के सुश्री वंदना जैन, मुख्य प्रबंधक; सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जोरहाट के सहायक प्रबंधक (राजभाषा) सुश्री तुलसी सहरिया; जवाहर नवोदय विद्यालय, टीटाबार, जोरहाट के प्रधानाचार्य श्री मनोहर सिंह नेगी; केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.एल.,जोरहाट के पी.जी.टी.(हिन्दी) श्री बाल मुकुन्द चौरसिया; केन्द्रीय विद्यालय, ओ.एन.जी.सी., सिनामारा जोरहाट के प्राचार्य श्री लखबीर सिंह; पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना स्थल क्र.1, जोरहाट के प्राचार्य श्री राहुल कुमार तथा अन्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के राजभाषा हिन्दी की प्रगति को प्रस्तुत किया।

  
श्री बदरी यादव, परामर्शदाता एवं कार्यालय प्रमुख ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा हिन्दी के कामकाज से संबंधित प्रगति की सराहना किया। उन्होंने जोरहाट शहर के भारत सरकार की लगभग 30 से भी अधिक बड़े-छोटे कार्यालय को एक जगह एकत्र करने के प्रयास स्वरूप नराकास, जोरहाट के आयोजन की विशेष सराहना किया। साथ ही, उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों को हिन्दी कार्यशाला एवं विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन की बैठकों का आयोजन तथा नराकास, जोरहाट को राजभाषा से संबंधित रिपोर्टों को निर्धारित व नियमित अंतराल पर प्रेषित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों से भारत सरकार द्वारा निर्मित अनुवाद सॉफ्टवेयर कंठस्थ 2.0 पर विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का भी अनुरोध किया।

 अध्यक्ष, नराकास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्य कार्यालयों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में राजभाषा हिन्दी के विकास के लिए प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं सद्भवना को एक मजबूत आधार बताया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी भाषा सीखने पर जोर दिया।

 कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अजय कुमार, सदस्य सचिव, नराकास-जोरहाट एवं हिन्दी अधिकारी, निस्ट-जोरहाट के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अंत में, श्री शंकर शॉ, अनुवाद अधिकारी भा.वा.अ.शि.प.- वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, जोरहाट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक समाप्त हुई।

 

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 40वीं बैठक का  आयोजन

कार्यसूची          Newspaper Clips 1, 2, 3                   कार्यवृत्त 

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट की 40वीं अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 30 अगस्त, 2023 (बुधवार) को अपराह्न 03.00 बजे उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट के सेंटर फॉर पेट्रोलियम रिसर्च भवन स्थित एम एस अयंगर सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। बैठक निस्ट, जोरहाट के निदेशक महोदय के प्रतिनिधित्व में श्री जे. एल. खोंगसाई, प्रशासनिक नियंत्रक, निस्ट,जोरहाट की अध्यक्षता में आहूत किया गया।


  बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्वोत्तर) गुवाहाटी के परामर्शदाता श्री बदरी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बैठक में जोरहाट शहर में स्थित सभी नराकास सदस्य बैंक, उपक्रम, केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के प्रधान एवं उनके कार्यालय में राजभाषा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी ने सहभागिता की। बैठक में सभी कार्यालयों के द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन के अंतर्गत हो रही विभिन्न गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सभी नराकास सदस्य कार्यालयों से प्राप्त तिमाही प्रगति रिपोर्ट/पत्राचार/नोटिंग आदि की समीक्षा की गई तथा सदस्य कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन में मजबूती लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

  

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट के सदस्य कार्यालयों के बीच वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा हिन्दी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु केंद्रीय मूगा एरी अनुसंधान एवं शिक्षा संस्थान, जोरहाट को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, पुरस्कार संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार जिज्ञासु ने ग्रहण किया ; द्वितीय पुरस्कार 10 विंग वायु सेना, जोरहाट के वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्रीमती प्रीति कलिता को प्रदान किया गया तथा तृतीय पुरस्कार राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, जोरहाट को प्रदान किया गया भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के परामर्शदाता श्री बदरी यादव के कर कमलों से प्रमाणपत्र एवं शील्ड (पुरस्कार) प्रदान किया गया।

 भारतीय जीवन बीमा निगम, जोरहाट के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक श्री असीम कुमार; केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल, जोरहाट के प्राचार्य श्री बृजेन्द्र कुमार तिवारी; भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट के मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री शांतनु नंदी; जवाहर नवोदय विद्यालय, टीटाबार, जोरहाट के प्रधानाचार्य श्री मनोहर सिंह नेगी; .एन.जी.सी., जोरहाट के श्री चन्द्रशेखर बहुगुणा; यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, जोरहाट के क्षेत्र-प्रमुख श्री भास्कर मंडल; जोरहाट हवाई अड्डा, जोरहाट के बिमानपत्तन निदेशक श्री हिमांशु सिंह; कैनेरा बैंक, गर-अली शाखा, जोरहाट के मुख्य प्रबंधक रीतू कछारी; पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, जोरहाट के मंडल-प्रमुख श्री सुमन कुमार सिंह; आकाशवाणी, जोरहाट के कार्यक्रम कार्यकारी श्री बिश्वजीत दास; यूको बैंक, जोरहाट के सहायक महाप्रबंधक/अंचल प्रबंधक श्री आलोक; भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय के प्रबंधक श्री निर्मल कुमार सिंह; ऑयल इंडिया लिमिटेड, जोरहाट के महाप्रबंधक श्री पीवीआर मूर्ति; तथा रबड़ बोर्ड, प्रादेशिक कार्यालय, जोरहाट; मुख्यालय 41 सब एरिया; .-3 मैन्टैंस भाग, असम राइफल्स, जोरहाट; केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल; उपायुक्त कार्यालय, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, जोरहाट; बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, जोरहाट; पावरग्रिड, मरयानी उपकेंद्र, जोरहाट; केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.एल., जोरहाट; न्यू इंडिया इंश्यूरेंश कम्पनी लिमिटेड, जोरहाट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के राजभाषा हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया।

 श्री बदरी यादव, परामर्शदाता एवं कार्यालय प्रमुख ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा हिन्दी के कामकाज से संबंधित प्रगति की सराहना किया। उन्होंने जोरहाट शहर के भारत सरकार की लगभग 30 से भी अधिक बड़े-छोटे कार्यालय को एक जगह एकत्र करने के प्रयास स्वरूप नराकास, जोरहाट के आयोजन की विशेष सराहना किया। साथ ही, उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों को हिन्दी कार्यशाला एवं विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन की बैठकों का आयोजन तथा नराकास, जोरहाट को राजभाषा से संबंधित रिपोर्टों को निर्धारित व नियमित अंतराल पर प्रेषित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों को एक बड़े स्तर पर तकनीकी संगोष्ठी आयोजित करने के महत्व पर भी जोर दिया।

 अध्यक्ष, नराकास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्य कार्यालयों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में राजभाषा हिन्दी के विकास के लिए प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं सद्भवना को एक मजबूत आधार बताया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी भाषा सीखने पर जोर दिया और बताया कि राजभाषा हिन्दी में काम-काज करना उनके अभिरुचि का विषय होना ही चाहिए।

 कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अजय कुमार, सदस्य सचिव, नराकास-जोरहाट एवं हिन्दी अधिकारी, निस्ट-जोरहाट के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अंत में, श्री शंकर शॉ, भा.वा..शि..- वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, जोरहाट द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक समाप्त हुई।

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 39वीं बैठक का  आयोजन

कार्यसूची          Newspaper Clips 1, 2, 3                   कार्यवृत्त 

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट की 39वीं अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 21 नवम्बर, 2022 (सोमवार) को अपराह्न 03.00 बजे उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट के सेंटर फॉर पेट्रोलियम रिसर्च भवन स्थित एम एस अयंगर सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। बैठक निस्ट, जोरहाट के निदेशक महोदय के प्रतिनिधित्व में डॉ. जयंत ज्योति बोरा, मुख्य वैज्ञानिक की अध्यक्षता में आहूत किया गया।

बैठक में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्वोत्तर) गुवाहाटी के उपनिदेशक एवं कार्यालय प्रधान श्री बदरी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बैठक में जोरहाट शहर में स्थित सभी नराकास सदस्य बैंक, उपक्रम, केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के प्रधान एवं उनके कार्यालय में राजभाषा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी ने सहभागिता की। बैठक में सभी कार्यालयों के द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन के अंतर्गत हो रही विभिन्न गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सभी नराकास सदस्य कार्यालयों से प्राप्त तिमाही प्रगति रिपोर्ट/पत्राचार/नोटिंग आदि की समीक्षा की गई तथा सदस्य कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन में मजबूती लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

39वीं अर्धवार्षिक बैठक दिनांक 21 नवम्बर, 2022 (सोमवार

अनुनाद ई-पत्रिका (नवम अंकका प्रिंट वर्जन का विमोचन 

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट के सदस्य कार्यालयों के बीच वर्ष 2021-22 के दौरान राजभाषा हिन्दी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, जोरहाट को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, पुरस्कार संस्थान के निदेशक डॉ राजीव बोरा ने ग्रहण किया ; द्वितीय पुरस्कार आकाशवाणी जोरहाट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्वजीत दास को प्रदान किया गया तथा तृतीय पुरस्कार आयकर  कार्यालय जोरहाट को प्रदान किया गया पिछले वर्ष के पुरस्कार भी प्रत्यक्ष रूप से इस वर्ष दिये गए। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के उप-निदेशक के कर कमलों से प्रमाणपत्र एवं शील्ड (पुरस्कार) प्रदान किया गया।




          भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट के उप-महाप्रबंधक श्री जितेंद्र कान्त ठाकुर एवं राजभाषा अधिकारी श्री राजीव रंजन प्रकाश , यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के अंचल प्रबन्धक श्री आलोक, ओ एन जी सी, जोरहाट के उप-महाप्रबंधक श्री प्रकाश कॉलिन एवं राजभाषा अधिकारी श्री अभिनव कुमार , केंद्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, महानिरीक्षक कार्यालय, जोरहाट, रबर बोर्ड के प्रभारी आयुक्त श्री साई विनोद, के अलावा बैठक में 41 सब एरिया, भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय जीएसटी कार्यालय, 10 विंग वायु सेना, डाक विभाग, केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी एवं वायु सेना स्थल, पजब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, टी बोर्ड, नवोदय विद्यालय, पावरग्रिड मरियानी, एयरपोर्ट, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी), इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, बी एस एन एल  के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया । 

श्री बदरी यादव, उपनिदेशक एवं कार्यालय प्रधान, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्वोत्तर) गुवाहाटी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा नराकास, जोरहाट द्वारा तैयार अनुनाद-पत्रिका (नवम अंक) का प्रिंट वर्जन का विमोचन किया गया एवं सदस्यों को वितरित किया गया ।

 तत्पश्चात, श्री बदरी यादव, उपनिदेशक एवं कार्यालय प्रमुख ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने अपने कहा कि असमिया, बांग्ला, उड़िया की तरह हिन्दी भी भारतीय भाषा है। हिन्दी का प्रयोग बढ़ाकर भारतीय भाषाओं को मजबूत करने का समय आ गया है। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 351 का उल्लेख करते हुए बताया कि भारत सरकार का कर्तव्य है कि हिन्दी का विकास इस तरह करें ताकि भारत की सामासिक संस्कृति के सभी तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम बन सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी के प्रसार में सबसे अधिक योगदान फिल्मी दुनिया, भारतीय सेना, मजदूर वर्ग, बैंकिंग जगत तथा मीडिया जगत का है।  अध्यक्ष, नराकास ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्य कार्यालयों का उत्साहवर्धन किया। राजभाषा हिन्दी के विकास में सतत प्रयासरत रहने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अजय कुमार, सदस्य सचिव, नराकास-जोरहाट एवं हिन्दी अधिकारी, निस्ट-जोरहाट के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। अंत में, श्री शंकर शॉ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक समाप्त हुई।


नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की ऑनलाइन 38वीं बैठक संपन्‍न

कार्यसूची                         कार्यवृत 

जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 38वीं बैठक ऑनलाइन मंगलवार 30 मार्च 2022 को संपन्‍न हो गया । डॉ जी नरहरि शास्त्री, अध्यक्ष नराकास सह निदेशक, सीएसआईआर-उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी संस्थान, जोरहाट की अध्यक्षता में बैठक संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौरभ बरुआ ने किया यहाँ उपस्थित का अर्थ है ऑनलाइन विडियो/औडियो से चर्चा में भाग लेना अथवा जुड़ना है । भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गुवाहाटी कार्यालय के प्रधान श्री बदरी यादव एवं जोरहाट अवस्थित लगभग सभी केंद्रीय कार्यालयों के प्रधान/ प्रतिनिधि बैठक में ऑनलाइन उपस्थित हुए एवं राजभाषा हिन्दी के कार्यालयों में प्रचालन पर चर्चा किया ।बैठक ऑनलाइन 3.00 बजे आरंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया इस दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । प्रावधान के अनुसार सभी कार्यालय को प्रत्येक तिमाही में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग का रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में भरकर राजभाषा विभाग, भारत सरकार को भेजने दायित्व है । विदित हो कि राजभाषा विभाग प्रत्येक वर्ष सभी कार्यालयों को राजभाषा हिन्दी अनुपालन के लिए वार्षिक कार्यक्रम में दिशा निर्देश के अंतर्गत एक लक्ष्य तय करती है, तदनुसार वार्षिक कार्यक्रम 2021-22 पर चर्चा के साथ अनुपालन का सुझाव दिया गया । सभी केंद्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों का हिन्दी ज्ञान एवं प्रशिक्षण, हिन्दी टाइप/आशु/ कम्प्युटर कार्य, हिन्दी टाइप/कम्प्युटर की स्थिति, धारा 3(3) के अंतर्गत जारी किए गए कागजात की स्थिति, हिन्दी में प्राप्त पत्रों की स्थिति,पत्राचार की स्थिति, हिन्दी कार्यशालाओं के आयोजन की स्थिति, हिन्दी पदों की स्थिति, कार्यालयों के प्रयोग में आनेवाली सामाग्री फॉर्म, मोहरें, नामपट्टों की स्थिति पर विचार विमर्श हुआ । कार्यालयों ने अनुपालन की अपनी वचनबद्धता को दोहराया ।

राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नाराकास के सदस्य कार्यालयों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन कार्य के प्रावधान के तहद तीन कार्यालय को चयनित किया गया ।

    1.  प्रथम : ओ एन जी सी, असम एवं असम अराकान बेसिन, जोरहाट

2.    द्वितीय : भारतीय जीवन बीमा निगम,  मण्डल कार्यालय,  जोरहाट

3.     तृतीय : क्षेत्रीय सेरीकल्‍चर अनुसंधान केंद्र, केंद्रीय रेशम बोर्ड, जोरहाट

को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम ऑनलाइन होने के कारण पुरस्कार के रूप में प्रशंसा पत्र एवं शील्ड  बाद में प्रदान किया जाएगा ।  । साथ ही कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट द्वारा प्रकाशित पत्रिका “अनुनाद” ई-पत्रिका के आठवाँ अंक के प्रिंट वर्जन का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया ।

बैठक में ओएनजीसी, जोरहाट के ईडी एवं बेसिन प्रबन्धक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण जोरहाट हवाई अड्डा भारतीय जीवन बीमा निगम, आयकर आयुक्त कार्यालय, वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो के वैज्ञानिक, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, पंजाब नेशनल बैंक, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी, डाक विभाग, चाय बोर्ड, यूनाईटेड इन्शुरेंस कंपनी, के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया । 

अंत में ओएनजीसी के राजभाषा अधिकारी श्री अभिनव कुमार ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की ऑनलाइन 37वीं बैठक संपन्‍न

कार्यसूची            समाचार प्रकाशित               कार्यवृत 

जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 37वीं बैठक ऑनलाइन मंगलवार 30 मार्च 2021 को संपन्‍न हो गया । बैठक की अघ्‍यक्षता डॉ सौरभ बरुआ, मुख्य वज्ञानिक, निस्ट, जोरहाट ने किया । भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गुवाहाटी कार्यालय के प्रधान श्री बदरी यादव एवं जोरहाट अवस्थित लगभग सभी केंद्रीय कार्यालयों के प्रधान/ प्रतिनिधि बैठक में ऑनलाइन उपस्थित हुए एवं राजभाषा हिन्दी के कार्यालयों में प्रचालन पर चर्चा किया ।

कोविद-19 वैश्विक महामारी  के प्रभाव के कारण सम्पूर्ण बैठक ऑनलाइन 3.00 बजे आरंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया इस दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । प्रावधान के अनुसार सभी कार्यालय को प्रत्येक तिमाही में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग का रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में भरकर राजभाषा विभाग, भारत सरकार को भेजने दायित्व है । विदित हो कि राजभाषा विभाग प्रत्येक वर्ष सभी कार्यालयों को राजभाषा हिन्दी अनुपालन के लिए वार्षिक कार्यक्रम में दिशा निर्देश के अंतर्गत एक लक्ष्य तय करती है, तदनुसार वार्षिक कार्यक्रम 2021-22 पर चर्चा के साथ अनुपालन का सुझाव दिया गया । सभी केंद्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों का हिन्दी ज्ञान एवं प्रशिक्षण, हिन्दी टाइप/आशु/ कम्प्युटर कार्य, हिन्दी टाइप/कम्प्युटर की स्थिति, धारा 3(3) के अंतर्गत जारी किए गए कागजात की स्थिति, हिन्दी में प्राप्त पत्रों की स्थिति,पत्राचार की स्थिति, हिन्दी कार्यशालाओं के आयोजन की स्थिति, हिन्दी पदों की स्थिति, कार्यालयों के प्रयोग में आनेवाली सामाग्री फॉर्म, मोहरें, नामपट्टों की स्थिति पर विचार विमर्श हुआ । कार्यालयों ने अनुपालन की अपनी वचनबद्धता को दोहराया ।

राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नाराकास के सदस्य कार्यालयों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन कार्य के प्रावधान के तहद चार कार्यालय को चयनित किया गया । केंद्रीय मूगा, एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, जोरहाट; भारतीय चाय बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, जोरहाट; भारतीय स्टेट बैंक, व्यावसायिक कार्यालय, जोरहाट एवं यूको बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, जोरहाट को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम ऑनलाइन होने के कारण पुरस्कार के रूप में प्रशंसा पत्र एवं शील्ड  बाद में प्रदान किया जाएगा ।  केंद्रीय मूगा, एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की निदेशिका डॉ जलजा, स्टेट बैंक की ओर से उप-प्रबन्धक श्रीमति अजंता हजारिका एवं यूको बैंक के प्रबंधक श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ ने पुरस्कार ग्रहण किया । साथ ही कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट द्वारा प्रकाशित पत्रिका “अनुनाद” ई-पत्रिका के सातवाँ अंक के प्रिंट वर्जन का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया ।

बैठक में ओएनजीसी, जोरहाट के ईडी एवं बेसिन प्रबन्धक श्री पुनीत सूरी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण जोरहाट हवाई अड्डा के श्री मुकुल कुमार, भारतीय जीवन बीमा निगम, आयकर आयुक्त कार्यालय, वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के निदेशक, राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो के वैज्ञानिक, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, पंजाब नेशनल बैंक, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी, डाक विभाग, चाय बोर्ड, यूनाईटेड इन्शुरेंस कंपनी, के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया । 

अंत में  भारतीय स्टेट बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिन्हा ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट : असम की 36वीं बैठक संपन्‍न
कार्यसूची                     कार्यवृत्त 
जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 36वीं बैठक बुधवार 21 अगस्त 2019 को संपन्‍न हो गया । बैठक की अघ्‍यक्षता श्री सुबोध चन्द्र कलिता, मुख्य वज्ञानिक, उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी संस्थान, जोरहाट ने किया । भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गुवाहाटी कार्यालय के प्रधान श्री बदरी यादव एवं जोरहाट अवस्थित लगभग सभी केंद्रीय कार्यालयों के प्रधान/ प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे ।
पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 3.00 बजे आरंभ हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया । राजभाषा हिंदी का कार्यालयों में प्रगति पर गहन चर्चा किया गया । इस दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । प्रावधान के अनुसार सभी कार्यालय को प्रत्येक तिमाही में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग का रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में भरकर राजभाषा विभाग, भारत सरकार को भेजने दायित्व है । विदित हो कि राजभाषा विभाग प्रत्येक वर्ष सभी कार्यालयों को राजभाषा हिन्दी अनुपालन के लिए वार्षिक कार्यक्रम में दिशा निर्देश के अंतर्गत एक लक्ष्य तय करती है, तदनुसार वार्षिक कार्यक्रम 2019-20 पर चर्चा के साथ अनुपालन का सुझाव दिया गया एवं कार्यक्रम की पुस्तिका सभी कार्यालयों को वितरित किया गया । सभी केंद्रीय कार्यालयों में कर्मचारियों का हिन्दी ज्ञान एवं प्रशिक्षण, हिन्दी टाइप/आशु/ कम्प्युटर कार्य, हिन्दी टाइप/कम्प्युटर की स्थिति, धारा 3(3) के अंतर्गत जारी किए गए कागजात की स्थिति, हिन्दी में प्राप्त पत्रों की स्थिति,पत्राचार की स्थिति, हिन्दी कार्यशालाओं के आयोजन की स्थिति, हिन्दी पदों की स्थिति, कार्यालयों के प्रयोग में आनेवाली सामाग्री फॉर्म, मोहरें, नामपट्टों की स्थिति पर विचार विमर्श हुआ । कार्यालयों ने अनुपालन की अपनी वचनबद्धता को दोहराया ।
“अनुनाद” ई-पत्रिका के छठा अंक के प्रिंट वर्जन का लोकार्पण
राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नाराकास के सदस्य कार्यालयों में वर्ष के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन कार्य के प्रावधान के तहद दो कार्यालय को चयनित किया गया । रेशम कीट बीज उत्पादन केंद्र, राष्ट्रीय रेशम कीट बीज संगठन, जोरहाट एवं पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. मरियानी उप केंद्र, जोरहाट को पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया । रेशम कीट बीज उत्पादन केंद्र के प्रधान डॉ रानुमा दास एवं पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. के महाप्रबंधक श्री एस के गोगोई ने पुरस्कार ग्रहण किया । साथ ही कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट द्वारा प्रकाशित पत्रिका “अनुनाद” ई-पत्रिका के छठा अंक के प्रिंट वर्जन का लोकार्पण किया गया । पत्रिका में राजभाषा गतिविधियों के साथ साहित्यिक रुचि के आलेख रहते हैं ।
पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. के महाप्रबंधक श्री एस के गोगोई ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए 
रेशम कीट बीज उत्पादन केंद्र के प्रधान डॉ रानुमा दास पुरस्कार ग्रहण करते हुए
बैठक में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण जोरहाट हवाई अड्डा के निदेशक श्री कृष्ण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट के मुख्य प्रबन्धक श्री सुनील कुमार सिन्हा एवं राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिन्हा, यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ प्रबन्धक राजभाषा श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ, सेंट्रल बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री रेवती कुमार, ऑयल इंडिया लि के मुख्य अभियंता श्री निलिम ज्योति बुरगोहाइन अल्ल इंडिया रेडियो के एचओओ श्री विश्वजीत दास,  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, महानिरीक्षक कार्यालय, जोरहाट के सहायक-कमांडेंट श्री गौतम खाखलारी, केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमाडेंट श्री एन एस बसुमतारी, भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रशांत शर्मा, आकार आयुक्त कार्यालय के अधिकारी श्री रातू बोरा, वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार, राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो के वैज्ञानिक, रबर बोर्ड के विकास अधिकारी श्री जॉर्ज मथेयू एम, केंद्रीय विद्यालय, आरआरएल के प्राचार्य श्रीमति इन्दिरा बुरगोहाइन, एनएसएसओ कार्यालय के सांख्यकी अधिकारी श्री सुशील हजारिका के अलावा केंद्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय, ओएनजीसी, बीएसएनएल, शाखा प्रबन्धक कॉर्पोरेशन बैंक, विजया बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक ,  10 विंग वायु सेना, केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी, डाक विभाग, चाय बोर्ड, यूनाईटेड इन्शुरेंस कंपनी, के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया । 

अंत में  भारतीय स्टेट बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिन्हा ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   
   
नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट : असम की 35वीं बैठक संपन्‍न
कार्यसूची                     कार्यवृत्त 
जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 35वीं बैठक बुधवार 30 जनवरी 2019 को संपन्‍न हो गया । बैठक की अघ्‍यक्षता डा. समित चट्टोपाध्याय, निदेशक, उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी संस्थान, जोरहाट ने किया ।

पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 3.00 बजे आरंभ हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया । राजभाषा हिंदी का कार्यालयों में प्रगति पर चर्चा के दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । प्रावधान के अनुसार सभी कार्यालय को प्रत्येक तिमाही में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग का रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में भरकर राजभाषा विभाग, भारत सरकार को भेजना पड़ता है । डिजिटल भारत के अंतर्गत यह रिपोर्ट ऑनलाइन कर दिया गया है, इसके लिए कार्यालय को पंजीकृत करना है । कार्यालय को किस प्रकार पंजीकृत होना है और किस प्रकार तिमाही रिपोर्ट भरना है इस पर चर्चा हुई और सचिव ने प्रस्तुति राजभाषा विभाग की “वेब आधारित सूचना प्रबंधन प्रणाली” के माध्यम से समझाया कि कैसे अपने कार्यालय को पंजीकृत कर सकेंगे । प्रयोक्ता नियम पुस्तिका का वितरण भी सभी कार्यालयों के प्रतिनिधि को किया गया । वासे अधिकारी या कर्मचारी जिन्हें हिन्दी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान अर्थात 10वीं कक्षा तक हिन्दी नहीं पढ़ा है उनके लिए निर्धारित स्तर के हिन्दी भाषा के प्रशिक्षण एवं परीक्षा का प्रावधान है । इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं परीक्षा केंद्र निस्ट, जोरहाट में स्थापित है । इस केंद्र में अधिक से अधिक हिंदीतर भाषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने पर चर्चा हुई और नामांकन फॉर्म आदि वितरित किया गया ।  समिति के अध्यक्ष एवं सचिव दोनों ने सरकार के राजभाषा अधिनियम के अनुरूप हिन्दी को कार्यालय में कार्यान्वित करने का अनुरोध किया ।  भारत सरकार प्रत्येक वर्ष कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन के लिए लक्ष्य तय करती है वर्ष 2018-19 के लिए जारी संबन्धित वार्षिक कार्यक्रम की प्रति पुस्तिका सभी कार्यालय को वितरित किया गया एवं निर्धारित लक्ष्य के कुछ प्रमुख विंदुओं पर चर्चा की गयी । कार्यालयों ने अपनी वचनबद्धता को दोहराया ।
       राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप हिंदीतरभाषी क्षेत्र में अवस्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में विवरणी या कार्यालय रिपोर्ट आदि द्विभाषी अँग्रेजी एवं हिन्दी दोनों में तैयार करने का प्रावधान है । उपयुक्त अनुवादक के अभाव में कार्यालय द्विभाषी नहीं कर पाते हैं, इसलिए योग्य अनुवादकों का पेनल बनाने का निर्णय लिया गया है । हाल ही में जारी राजभाषा विभाग के परिपत्र के अनुसार अनुवाद के इस कार्य पर विशेष ध्यानकृष्ट किया गया है । पेनल में असमियाँ के साथ साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के अनुवादक को भी रखने पर निर्णय लिया गया ।  
   
भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट के मुख्य प्रबन्धक श्री डी लगासू एवं राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिन्हा, यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ प्रबन्धक राजभाषा श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ, केंद्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के श्री गजेन टाई, केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल के उप-कमांडेंट श्री ए के गौतम, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, महानिरीक्षक कार्यालय, जोरहाट के सुशील गोहाईन, रबर बोर्ड के सहायक सचिव डॉ एस मनोहरन, एन एस एस ओ कार्यालय के सांख्यकी अधिकारी श्री सुशील हजारिका के अलावा बैठक में 41 सब एरिया, भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय जीएसटी कार्यालय, 10 विंग वायु सेना, डाक विभाग, केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी एवं वायु सेना स्थल, यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, विजया बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया । 

अंत में  यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ प्रबन्धक राजभाषा श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   
नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट : असम की 34वीं बैठक संपन्‍न
कार्यसूची                     कार्यवृत्त 
जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 34वीं बैठक मंगलवार 4 सितंबर 2018 को संपन्‍न हो गया । बैठक की अघ्‍यक्षता डा. पिनाकी सेनगुप्ता, प्रभारी निदेशक, उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी संस्थान, जोरहाट ने किया । बैठक में भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गुवाहाटी कार्यालय के प्रधान श्री बदरी यादव एवं जोरहाट अवस्थित लगभग सभी केंद्रीय कार्यालयों के प्रधान/ प्रतिनिधि मौजूद थे ।


पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 3.00 बजे आरंभ हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया । राजभाषा हिंदी का कार्यालयों में प्रगति पर चर्चा के दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । कार्यालय मे हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में हिन्दी दिवस/ सप्ताह आदि सभी केंद्रीय कार्यालयों में आयोजन का प्रावधान है ताकि कार्मिक का प्रोत्साहन हो सके । इस संबंध में सभी कार्यालयों नें आयोजन की योजना का प्रारूप समिति के पटल पर रखा । समिति के अध्यक्ष एवं सचिव दोनों ने सरकार के राजभाषा अधिनियम के अनुरूप हिन्दी को कार्यालय में कार्यान्वित करने का अनुरोध किया ।  भारत सरकार प्रत्येक वर्ष कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन के लिए लक्ष्य तय करती है वर्ष 2018-19 के लिए जारी संबन्धित वार्षिक कार्यक्रम की प्रति पुस्तिका सभी कार्यालय को वितरित किया गया एवं निर्धारित लक्ष्य के कुछ प्रमुख विंदुओं पर चर्चा की गयी । कार्यालयों ने अपनी वचनबद्धता को दोहराया । इस क्षेत्र में काम करने वाले हिंदीतर भाषी अधिकारियों/ कर्मचारियों को निस्ट परिसर में भारत सरकार, राजभाषा विभाग द्वारा संचालित हिन्दी शिक्षण योजना के पाठ्यक्रम में नामांकन करने के लिए कार्यालयों से अनुरोध किया गया ताकि हिन्दी में काम करने के योग्य बन सकें ।  
 
ओ एन जी सी के उप-महाप्रबंधक श्री असीम कुमार सिन्हा एवं राजभाषा अधिकारी श्री जय पांडे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री रंजन कुमार बरुआ उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार प्राप्त करते हुए 
केंद्रीय विद्यालय, निस्ट के प्राचार्य श्रीमति आई एस बुरगोहाइन शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए 
                 कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार करते हुए 
       वर्ष 2017-18 के लिए राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर सदस्य कार्यालयों के बीच उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन करने वाले तीन कार्यालय को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया । पुरुस्कृत कार्यालयों में ओ एन जी सी, जोरहाट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, महानिरीक्षक कार्यालय, जोरहाट एवं केंद्रीय विद्यालय, निस्ट, जोरहाट सम्मिलित है । अघ्‍यक्ष डा. पिनाकी सेनगुप्ता एवं राजभाषा विभाग भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री बदरी यादव ने पुरस्कार ओ एन जी सी के उप-महाप्रबंधक श्री असीम कुमार सिन्हा एवं राजभाषा अधिकारी श्री जय पांडे को, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री रंजन कुमार बरुआ को एवं केंद्रीय विद्यालय, निस्ट के प्राचार्य श्रीमति आई एस बुरगोहाइन को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया । समिति के सभी सदस्यों ने हर्षोल्लास व्यक्त किया । पुरुस्कृत कार्यालय ने राजभाषा हिन्दी के विकास के लिए अपने उल्लेखनीय कार्य को प्रस्तुत किया ताकि अन्य कार्यालय अनुकरण कर सके ।
बैठक में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया के उप-महाप्रबंधक श्री एस के गोगोई, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट के मुख्य प्रबन्धक श्री डी बी दास एवं राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिन्हा, यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ प्रबन्धक राजभाषा श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ, वर्षा वन अनुसंधान संस्थान वैज्ञानिक डॉ मनीष कुमार, केंद्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के श्री गजेन टाई, केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट श्री ए के गौतम, रबर बोर्ड के फील्ड अधिकारी डॉ संजीब भराली, भारतीय रेल तिनसुकिया प्रभाग के राजभाषा अधिकारी श्री रमानन्द हरिजन, सेंट्रल बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री रेवती कुमार, एन एस एस ओ कार्यालय के सांख्यकी अधिकारी श्री अतुल कुमार एवं विपिन कुमार के अलावा बैठक में असम राइफल्स, 41 सब एरिया, नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेण्‍ड यूज प्‍लानिंग, इंडियन बैंक, डाक विभाग, केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी एवं वायु सेना स्थल, न्यू इंडिया इन्शुरेंस कंपनी के शाखा प्रबन्धक, एअरपोर्ट, ऑयल इंडिया, कॉर्पोरेशन बैंक, केनरा बैंक, भारतीय चाय बोर्ड, भारतीय जीवन बीमा निगम, यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया ।  अपने साक्षिप्त सम्बोधन में श्री यादव ने सभी कार्यालयों से अपील किया कि वे राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन में समुचित ध्यान दें एवं किसी प्रकार के सहयोग के लिए सचिव नराकास से संपर्क करें ।
अंत में  यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ प्रबन्धक राजभाषा श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   
4 सितम्बर 2018 को प्रस्तावित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 34वीं बैठक : कार्यसूची 

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट : असम की 33वीं बैठक संपन्‍न
जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 33वीं बैठक गुरुवार 1 मार्च 2018 को संपन्‍न हो गया । बैठक की अघ्‍यक्षता डा. डी रामाय्या, निदेशक, उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी संस्थान, जोरहाट ने किया । बैठक में भारत सरकार, राजभाषा विभाग, गुवाहाटी कार्यालय के प्रधान श्री बदरी यादव एवं जोरहाट अवस्थित लगभग सभी केंद्रीय कार्यालयों के प्रधान/ प्रतिनिधि मौजूद थे ।
पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 4.00 बजे आरंभ हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया । राजभाषा हिंदी का कार्यालयों में प्रगति पर चर्चा के दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । प्रगति एवं समस्या दोनों की समीक्षा की गयी । समिति के अध्यक्ष एवं सचिव दोनों ने सरकार के त्रिभाषा सूत्र संबंधी दिशानिर्देश को पटल पर रखा । किसी भी केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के बाहर स्थित बोर्ड तीन भाषाओं अर्थात सबसे ऊपर असमियाँ, हिन्दी और अंत में अङ्ग्रेज़ी लिखा होना चाहिए । यहाँ तक कि अक्षर के आकार में भी भिन्नता नहीं होनी चाहिए । तीनों भाषा के आकार समान एवं उपयुक्त क्रम में ही होना चाहिए । सरकारी कार्यालय मूल कार्य जन सेवा है, अतएव जन साधारण को समझने में आसानी हो । खासकर बैंक को अपने कार्यालय के अंदर भी क्षेत्रीय भाषा अर्थात असमियाँ एवं हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए ताकि सामान्य जन को सुविधा हो । कार्यालयों में काम करने वाले हिंदीतर भाषी अधिकारियों/ कर्मचारियों को निस्ट परिसर में भारत सरकार, राजभाषा विभाग द्वारा संचालित हिन्दी शिक्षण योजना के पाठ्यक्रम में नामांकन करने के लिए कार्यालयों से अनुरोध किया गया ताकि हिन्दी में काम करने के योग्य बन सकें ।  
“अनुनाद” ई-पत्रिका के पंचम अंक के प्रिंट वर्जन का लोकार्पण
       वर्ष 2016-17 के लिए राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर सदस्य कार्यालयों के बीच उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन करने वाले चार कार्यालय को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया । पुरुस्कृत कार्यालयों में भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, वर्षा वन अनुसंधान संस्थान एवं केंद्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान सम्मिलित है । अध्यक्ष डॉ डी रामाय्या एवं राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि श्री यादव ने भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट के मुख्य प्रबन्धक श्री डी बी दास एवं राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिन्हा को पुरस्कार प्रदान किया । इस प्रकार पुरस्कार यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ प्रबन्धक राजभाषा श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ, केंद्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, जोरहाट के वज्ञानिक डॉ राजेश कुमार एवं वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, जोरहाट के वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार कलीता ने प्राप्त किया । पुरुस्कृत कार्यालय ने राजभाषा हिन्दी के विकास के लिए अपने उल्लेखनीय कार्य को प्रस्तुत किया ताकि अन्य कार्यालय अनुकरण कर सके । इस प्रकार के अन्य कार्यालयों ने भी अपने प्रयास को रखा । बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोरहाट द्वारा प्रकाशित पत्रिका “अनुनाद” ई-पत्रिका के पंचम अंक के प्रिंट वर्जन का लोकार्पण किया गया । पत्रिका में राजभाषा गतिविधियों के साथ साहित्यिक रुचि के आलेख रहते हैं ।
 
      भारतीय स्टेट बैंक को पुरस्कार          वर्षा वन अनुसंधान संस्थान को पुरस्कार 
                            केंद्रीय मुगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान  को  पुरस्कार                                    यूको बैंक को पुरस्कार 

 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री रंजन कुमार बरुआ, केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट श्री ए के गौतम , असम राइफल्स के उप कमांडेंट श्री जितेंद्र सिंह, 41 सब एरिया के श्री सूर्यकांत श्रीवास्तव, रबर बोर्ड के विकास अधिकारी श्री ओ साबू एवं नाबार्ड बैंक के सहायक महाप्रबंधक के वाइफ के साथ साथ नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेण्‍ड यूज प्‍लानिंग,  इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, एन एस एस ओ कार्यालय, केंद्रीय विद्यालय, निस्ट, ओएनजीसी, बी एस एन एल,    केंद्रीय जल आयोग, इंडियन बैंक, डाक विभाग, केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर कार्यालय, आयकर कार्यालय, बैंक ऑफ बरोदा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया ।  अपने साक्षिप्त सम्बोधन में श्री यादव ने सभी कार्यालयों से अपील किया कि वे राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन में समुचित ध्यान दें एवं किसी प्रकार के सहयोग के लिए सचिव नराकास से संपर्क करें ।


अंत में  यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट के वरिष्ठ प्रबन्धक राजभाषा श्री अमरदीप कुलश्रेष्ठ ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट : असम की 32वीं बैठक संपन्‍न
जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 32वीं बैठक शुक्रवार 17 फरवरी 2017 को संपन्‍न हो गया । बैठक की अघ्‍यक्षता डा. डी रामाय्या, निदेशक, उत्तर पूर्व विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी संस्थान, जोरहाट ने किया । ओ एन जी सी जोरहाट के परिसंपत्ति प्रबन्धक डॉ राकेश कुमार विज़ भी बैठक में मौजूद थे । 
पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 3.00 बजे आरंभ हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया । राजभाषा हिंदी का कार्यालयों में प्रगति पर चर्चा के दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । प्रगति एवं समस्या दोनों की समीक्षा की गयी । समिति के सचिव ने सरकार के त्रिभाषा सूत्र संबंधी दिशानिर्देश को पटल पर रखा । किसी भी केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के बाहर स्थित बोर्ड तीन भाषाओं अर्थात सबसे ऊपर असमियाँ, हिन्दी और अंत में अङ्ग्रेज़ी लिखा होना चाहिए । यहाँ तक कि अक्षर के आकार में भी भिन्नता नहीं होनी चाहिए । तीनों भाषा के आकार समान एवं उपयुक्त क्रम में ही होना चाहिए । सरकारी कार्यालय मूलतः जन सेवक है, अतएव जन साधारण को समझने में आसानी हो । खासकर बैंक को अपने कार्यालय के अंदर भी क्षेत्रीय भाषा अर्थात असमियाँ एवं हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए ताकि सामान्य जन को सुविधा हो । बैठक में लगभग सभी कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनधि उपस्थित थे ।  
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जोरहाट हवाई अड्डा
          निदेशक श्री जमील ख़ालिक़
डॉ डी रामाय्या ने ओ एन जी सी, जोरहाट के प्रधान डॉ राकेश  कुमार विज़ एवं 
राजभाषा अधिकारी श्री जय कुमार पांडे को पुरस्कार प्रदान करते हुए   
  
केंद्रीय सिल्क बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कार्यालय प्रधान वैज्ञानिक“डी”          
डॉ एस एन गोगोई
                          नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेण्‍ड यूज प्‍लानिंग की ओर से डॉ रमेश कुमार जेना
  वर्ष 2015-16 के लिए राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर सदस्य कार्यालयों के बीच उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन करने वाले चार कार्यालय को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया । पुरुस्कृत कार्यालयों में ओ एन जी सी, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, केंद्रीय सिल्क बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय एवं नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेण्‍ड यूज प्‍लानिंग  सम्मिलित है । अध्यक्ष डॉ डी रामाय्या ने ओ एन जी सी, जोरहाट के प्रधान डॉ राकेश कुमार विज़ एवं राजभाषा अधिकारी श्री जय कुमार पांडे को पुरस्कार प्रदान किया । इस प्रकार पुरस्कार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जोरहाट हवाई अड्डा निदेशक श्री जमील ख़ालिक़ ने, केंद्रीय सिल्क बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कार्यालय प्रधान वैज्ञानिक“डी” डॉ एस एन गोगोई नें एवं नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेण्‍ड यूज प्‍लानिंग की ओर से डॉ रमेश कुमार जेना ने प्राप्त किया । पुरुस्कृत कार्यालय ने राजभाषा हिन्दी के विकास के लिए अपने उल्लेखनीय कार्य को प्रस्तुत किया ताकि अन्य कार्यालय अनुकरण कर सके । इस प्रकार के अन्य कार्यालयों ने भी अपने प्रयास को रखा । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री रंजन कुमार बरुआ, केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री प्रमेध चंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री प्रकाश बोरठाकुर एवं राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिन्हा, यूको बैंक के मुख्य प्रबन्धक (राजभाषा) श्री प्रवीर कुमार घोष, सेंट्रल बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री रेवती कुमार, रबर बोर्ड के विकाश अधिकारी श्री ओ साबू, कार्पोरेशन बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री बिकास कुमार, महाराष्ट्र बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री अर्जुन कुमार राम, ऑइल इंडिया लि के श्री कामेश्वर साहू, आई डी बी आई बैंक के शाखा तनय दास, इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय के अनुभाग अधिकारी श्रीमति विजया दत्ता ने भाग लिया । इसके अलावा 41 सब एरिया, इंडियन बैंक; आंध्रा बैंक, भारतीय चाय बोर्ड; केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी; राष्ट्रीय सेंपल सर्वे संगठन, केंद्रीय विद्यालय वायु सेना, जवाहर नवोदय विद्यालय, बैंक ऑफ बरोदा, भारतीय जीवन बीमा निगम, केंद्रीय जल आयोग, एन बी एस एस, यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस क. के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया ।  अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ रामाय्या ने सभी कार्यालयों से अपील किया कि वे राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन में समुचित ध्यान दें एवं किसी प्रकार के सहयोग के लिए सचिव नराकास से संपर्क करें ।

अंत में  भारतीय स्टेट बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री सिन्हा ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।           
17 फ़रवरी 2017 नराकास की 32वीं बैठक की  कार्यसूची - बैठक का रिपोर्ट कार्यवृत्त 
    
नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट : असम की 31वीं बैठक संपन्‍न
जोरहाट नगर के सभी केंद्रीय कार्यालयों, बैकों, उपक्रमों एवं सैन्‍य (मिलिटरी/पारा मिलिटरी) कार्यालयों में राजभाषा के रूप में हिंदी के प्रयोग/प्रचालन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 31वीं बैठक शनिवार 30 अप्रैल 2016 को संपन्‍न हो गया । भारत सरकार, राजभाषा विभाग (कार्यान्वयन) के अनुसंधान अधिकारी श्री बदरी यादव की उपस्थिती में बैठक की अघ्‍यक्षता डा. डी रामाय्या, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट ने किया ।
डा. डी रामाय्या, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट (बीच में)एवं दायें से प्रथम भारत सरकार, राजभाषा विभाग (कार्यान्वयन) के अनुसंधान अधिकारी श्री बदरी यादव

पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 2.00 बजे आरंभ हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री अजय कुमार ने किया। उपस्थित कार्यालयों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । तत्पश्चात  समिति के अध्‍यक्ष ने उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों का हार्दिक स्‍वागत किया एवं समिति के लक्ष्य को दोहराया । राजभाषा हिंदी का कार्यालयों में प्रगति पर चर्चा के दौरान सभी कार्यालयों ने अपने-अपने प्रयास, प्रोत्साहन गतिविधियां एवं आने वाली समस्याओं को समिति के सामने रखा । प्रगति एवं समस्या दोनों की समीक्षा की गयी । समिति द्वारा नियमित रूप से प्रकाशित राजभाषा हिन्दी पत्रिका “अनुनाद” का प्रिंट एवं वेब वर्जन का विमोचन किया गया । वर्ष 2016 में प्रकाशित यह पत्रिका का चतुर्थ अंक है । इस पत्रिका में हिंदीतर भाषी के हिन्दी रचनाओं को प्राथमिकता दी जाती है, इनके प्रयास को प्रदर्शित किया जाता है । पत्रिका की प्रति सभी कार्यालयों को वितरित किया गया । केंद्रीय कार्यालयों में राजभाषा हिन्दी के विकास में भारत सरकार द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 2015-16 की प्रति सभी सदस्यों को प्रदान किया गया एवं इस पर चर्चा की गयी ।
राजभाषा हिन्दी पत्रिका “अनुनाद” का प्रिंट एवं वेब वर्जन का विमोचन
       वर्ष 2015-16 के लिए राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर सदस्य कार्यालयों (बैंक) के बीच उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन करने वाले तीन बैंक को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरुस्कृत किया गया । यूको बैंक, अंचल कार्यालय, जोरहाट की ओर से श्री शुभजित बसु, आंचलिक प्रबन्धक एवं श्री प्रवीर कुमार घोष, वरिष्ठ प्रबन्धक(राजभाषा) ने पुरस्कार ग्रहण किया ; सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, जोरहाट की ओर से श्री आलोक कुमार चंदा, क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं श्री रेवती कुमार, राजभाषा अधिकारी ने एवं भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, जोरहाट की ओर से श्री प्रवीण कुमार चौधुरी, मुख्य प्रबन्धक एवं श्री अजय कुमार सिन्हा, राजभाषा अधिकारी ने पुरस्कार प्राप्त किया । पुरुस्कृत कार्यालय ने राजभाषा हिन्दी के विकास के लिए अपने उल्लेखनीय कार्य को प्रस्तुत किया ताकि अन्य कार्यालय अनुकरण कर सके । 
इस प्रकार के अन्य कार्यालयों ने भी अपने प्रयास को रखा । बैठक में मुख्य रूप से मिलिटरी एवं पारामिलिटरी की ओर से मुख्यालय 41 सब एरिया, मुख्यालय 25 सैक्टर असम राइफल, 10 विंग भारतीय वायु सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । पुरुस्कृत बैंक के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंक की ओर से इंडियन बैंक; आंध्रा बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री पवन कुमार बसंत, कार्पोरेशन बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री बिकास कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबन्धक अखिलेश कुमार बैठक में सम्मिलित हुए । अन्य केंद्र सरकार के कार्यालय जैसे ऑयल इंडिया पंप स्टेशन जोरहाट के श्री कामेश्वर साव; मुख्य अभियंता; पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के राजभाषा अधिकारी श्री रमानन्द हरिजन; केंद्रीय विद्यालय निस्ट के प्राचार्य श्री अभिजीत पांडा; इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय के अनुभाग अधिकारी श्रीमति विजया दत्ता; केंद्रीय मुगा एवं एरी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ महानन्द चूतिया एवं श्री बी चौधरी; वर्षा वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ प्रवीण कुमार; रबर बोर्ड आंचलिक कार्यालय के विकास अधिकारी श्रीमति एम एन इंदिरादेवी के अलावा राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो ; डाक विभाग; भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण; भारतीय चाय बोर्ड; केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी; राष्ट्रीय सेंपल सर्वे संगठन, ओएनजीसी प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया एवं अपने कार्यालय के हिन्दी प्रगति को प्रस्तुत किया ।  

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ रामाय्या ने सभी कार्यालयों से अपील किया कि वे राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन में समुचित ध्यान दें एवं किसी प्रकार के सहयोग के लिए सचिव नराकास से संपर्क करें । अपने समीक्षा सम्बोधन में श्री यादव ने बैठक के सफल आयोजन की बधाई दी एवं अशानुकूल उपस्थिती को देखकर हर्ष एवं उद्गार व्यक्त किया ।        


अंत में  यूको बैंक के राजभाषा अधिकारी श्री घोष ने अपने वक्‍तव्‍य के साथ धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   


30 अप्रैल 2016 नराकास की 31वीं बैठक की  कार्यसूची - बैठक का रिपोर्ट - कार्यवृत्त 
Newspaper Clip 1  2 30 सितम्बर 2015 नराकास की 30 वीं बैठक का     कार्यसूची   बैठक का रिपोर्ट  कार्यवृत  Newspaper Clips 1 

30 अप्रैल 2015 को नराकास की 29 वीं  बैठक का आयोजन   एजेंडा    बैठक का रिपोर्ट  कार्यवृत Newspaper Clips 1

27 नवम्बर 2014 को नाराकास की 28 वी बैठक आयोजित विवरण    News Paper Clip 1 2 3

27 नवम्बर 2014 को नाराकास की 28 वी बैठक आयोजित की जा रही है      एजेंडा 

25 मार्च 2014 को नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, जोरहाट की 27 वीं बैठक    (News Papers Clips 1  2  3  4 )

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति 26 वीं बैठक 7 जून 2013 : रिपोर्ट एवं कार्यवृत्‍त


नराकास, जोरहाट के पूर्व बैठकों के विवरण के लिए नीचे क्लिक करें : 
नराकास की 22 वी बैठक 7 मार्च 2011 
 21 वीं 10 अगस्‍त 2010 

10 मई 2012 को  नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 24 वीं बैठक रिपोर्ट एवं पुरस्‍कार वितरण

नरकास की 24वीं बैठक वृहस्‍पतिवार 10 मई 2012 को अध्‍यक्ष डा. पी जी राव, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट की अध्‍यक्षता में पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक अपराह्न 3.00 बजे आरंभ हुआ । समिति के अध्‍यक्ष डा. पी जी राव को समिति के सदस्‍य कार्यालयों की ओर से फुलाम गमछा से स्‍वागत किया गया । उन्‍होनें बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों को स्‍वागत किया एवं प्रतिभागिता को प्रशंसनीय बताया । उपस्थित कार्यालयों के प्रधन एवं प्रतिनिधियों ने अपना परिचय दिया । 

बैठक में ओ एन जी सी के सपोर्ट मैनेजर के एस वेंकटेष, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक श्री सुनील जून, भारतीय वायुसेना की ओर से मास्‍टर वारंट ऑफिसर श्री प्रसेन कुमार, भारतीय सेना 41 सब एरिया के कर्नल भरत सिंह विष्‍ट, केंद्रीय औद्येगिक सुरक्षा बल से श्री विजय कुमार, नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेंड यूज प्‍लानिंग के प्रधान वैज्ञानिक डा. उत्‍पल बरूआ, दूरदर्शन प्रसारण केंद्र के उपनिदेशक श्री पवन कुमार, केंद्रीय मूगा एवं एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्‍थान के वैज्ञानिक डा. एन आई सिंह, युनाईटेड बैंक आफ इंडिया के मुख्‍य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आलोक सिन्‍हा, भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्‍य प्रबंध श्री प्रभात गगै, भरतीय जीवन बीमा निगम से श्री रथिन चंद्र पाल, केंद्रीय विद्यालय, निस्‍ट के प्राचार्य श्री जी के द्विवेदी एवं इसके अलावा केंद्रीय आवकारी शुल्‍क विभाग, केंद्रीय विद्यालय ओएन जी सी, भारतीय खाद्य निगम, आयकर विभाग, प्रादेशिक कार्यालय रबर बोर्ड, भारतीय चाय बोर्ड, बी एस एन एल  के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।  
पुरस्‍कार ग्रहण करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम
 कार्यसूची अनुसार पिछले बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी एवं तदनुसार कार्यान्‍वयन पर चर्चा की गयी । बैठक में राजभाषा के रूप में सरल एवं सहज हिंदी के प्रयोग पर व्‍यापक चर्चा की गयी । ज्ञातव्‍य हो इस संबंध में हाल ही में सचिव राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नीति निर्देश जारी किया गया है जिसका प्रति सभी प्रतिभागियों को उपलब्‍ध कराया गया । सचिव नराकास श्री अजय कुमार ने उक्‍त परिपत्र को संक्षिप्‍त में प्रस्‍तुत किया । साहित्यिक हिंदी एवं एवं कामकाजी हिंदी में विभेद करते हुए अंग्रेजी के प्रचलित शब्‍दों को उसी रूप में लिखने पर बल दिया गया है ।
पुरस्‍कार ग्रहण करते हुए केद्रीय विद्यालय, निस्‍ट
 अनुवाद पर निर्भरता भाषा के प्रयोग में बाधा उत्‍पन्‍न करती है इसलिए इसमें कई प्रकार के उदाहरणों के साथ उल्‍लेख किया गया है कि कॉलेज, प्रोजेक्‍ट, स्‍टूडेंट, प्रोफेशनल सिंगिंग, बिजनेस, रिटेल रेगुलर, अवेयरनेस आदि शब्‍दों को उसी रूप में लिखा जाय न कि इसका हिंदी अनुवाद । सरकारी कामकाज में राजभाषा के रूप में इस प्रकार के हिंदी का प्रचलन एक वृहद परिवर्तन का संकेत है । हलांकि इस संबंध में संविधान के अनुचछेद 351 का संदर्भ प्रस्‍तुत किया गया है । बैठक में संघ की राजकीय कार्य हिंदी में करने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2012-13 की प्रति सभी सदस्‍यों को वितरित करते हुए इसके अनुपालन पर चर्चा की गयी ।
पुरस्‍कार ग्रहण करते नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेंड यूज प्‍लानिंग
सभी कर्यालय ने अपने कार्यालय में राजभाषा के रूप में हिंदी के विकास का ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया एवं आवश्‍यकतानुसार अपनी कठिनाईयों को भी रखा ।  वर्ष 2011 में बेहतर हिंदी कार्यान्‍वयन करने वाले जोरहाट अवस्थित केद्र सरकार के कार्यालयों को पुरूस्‍कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
पुरस्‍कार ग्रहण करते युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया

पुरस्‍कार ग्रहण करते भारतीय वायु सेना

पुरस्‍कार ग्रहण करते ओ एन जी सी


पुरस्‍कार ग्रहण करते केंद्रीय मूगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्‍थान

सैन्‍य कार्यालयों के अंतर्गत भरतीय वायु सेना, राष्‍ट्रीयकृत बैंकों अंतर्गत युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, स्‍वयत्‍तशासी कार्यालयों के अंतर्गत केंद्रीय मूगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्‍थान, श्रेष्‍ठ हिंदी पत्रिका प्रकाशन के लिए ओ एन जी सी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम एवं बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए केद्रीय विद्यालय, निस्‍ट एवं नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेंड यूज प्‍लानिंग को प्रदान किया गया । बैठक में समिति की ओर से एक हिंदी बुलेटन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया जिसमे सदस्‍य कायालयों के राजभाषा गतिविधियां एवं ज्ञानोपयोगी हिंदी लेख प्रकाशित करने पर सहमति बनी । 
इस मंच से कार्यालयों में बेहतर राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए कई ठोस निर्णय लिये गये । कई कार्यालयों ने बेहतर कार्यान्‍वयन का आश्‍वासन दिया । कुछ संकल्‍प एवं भरोसा के साथ बैठक समाप्‍त हो गया । युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया के राजभाषा प्रबंधक श्री संजय प्रसाद गौंड ने सभी को धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।






















10 मई 2012 को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 24 वीं बैठक कार्यवृत्‍त
MINUTES OF 24th   TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE (TOLIC) MEETING HELD ON 10th MAY 2012

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), जोरहाट की 24वीं बैठक का आयोजन उत्‍तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोरहाट के एम एस अयंगर सभा कक्ष में अपराह्नन 3.00 बजे आयोजित की गयी । बैठक की अध्‍यक्षता डा. पी जी राव, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट ने किया ।
 बैठक में विभिन्‍न कार्यालयों से उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों की सूची अनुलग्‍नक में संलग्‍न की गयी है ।
      सर्वप्रथम समिति की ओर से ओ एन जी सी, जोरहाट के उप प्रबंधक, राजभाषा श्री आर बी पोखरियाल ने अध्‍यक्ष महोदय को फुलाम गमोछा एवं पुष्‍प गुच्‍छ से स्‍वागत किया । तत्‍पश्‍चात अध्‍यक्ष, नराकास ने उपस्थित कार्यालयों के प्रधान/प्रतिनिधियों का स्‍वागत किया । कार्यसूची के अनुरूप उपस्थित सदस्‍यों ने अपना परिचय दिया । आगे की कार्यवाही के लिए अध्‍यक्ष महोदय ने सचिव, श्री अजय कुमार को निदेशित किया सचिव ने पुन: उपस्थित सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया और कार्यसूची अनुसार कार्यवाही आरंभ हुआ :
मद संÆ. 01:  23 वीं बैठक के कार्यवृत्‍त की पुष्टि
सचिव ने 7 दिसम्‍बर 2011 को संपन्‍न 23वीं बैठक के कार्यवृत्‍त को सक्षिप्‍त में पढ़ा । अध्‍यक्ष महोदय ने सभी सदस्‍यों से किसी प्रकार के परिवर्तन के संबंध में चर्चा की, परंतु बिना किसी परिवर्तन के सर्वसम्‍मति से इसकी पुष्टि की गयी । सचिव ने उक्‍त बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्‍वयन के बारे में सदस्‍यों को अवगत कराया ।
मद सं.2 : सरल एवं सहज हिंदी के प्रयोग के लिए नीति-निर्देश (सचिव के अ.शा. पत्र ): एक परिचर्चा
सचिव, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी अ.शा. पत्र सं 1/14011/02/2011-राभा (नीति-1) दिनांक 26 सितम्‍बर 2011 की प्रति सभी उपस्थित सदस्‍यों को फाईल फोल्‍डर में दिया गया एवं  अध्‍यक्ष महोदय के निदेश पर सचिव श्री अजय कुमार ने पत्र में उल्‍लेखित महत्‍त्‍वपूर्ण तथ्‍यों का उल्‍लेख किया, जिसके अनुसार राजभाषा हिंदी के रूप में सरल एवं एवं सहज हिंदी के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया है । सरकारी कामकाज में हिंदी के व्‍यापक प्रसार एवं प्रयोग के लिए बोलचाल की भाषा के इस्‍तेमाल पर बल दिया गया । अंग्रेजी के प्रचलित शब्‍दों को उसी रूप में देवनागरी लिपि में लिखने का अनुदेश दिया गया ताकि समझने में कठिनाई न हो । साहित्यिक हिंदी के प्रयोग से बचने का सुझाव दिया गया । परिचर्चा में भाग लेते हुए सदस्‍यों ने कई सवाल उठाये जिसका समाधान भी किया गया । खासकर हिंदीतर भाषियों के हिंदी प्रयोग हेतु इस प्रकार के नीति निर्देश एक महत्‍त्‍वपूर्ण कदम है, जिससे प्रयोग सरल हो सकेगा ।      
 मद सं.2: कार्यालयों के तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा
कार्यसूची अनुसार सभी कार्यालयों से उनके द्वारा भेजे गए तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी । सभी कार्यालय को अपनी प्रगति के बारे में प्रस्‍तुती का अवसर दिया गया । कुछ कार्यालय जो नियमित रूप से तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट नहीं भेजते हैं उन्‍होनें अपनी मजबूरियों को सामने रखा एवं मौखिक रूप से अपने गतिविधियों का ब्‍यौरा दिया । अध्‍यक्ष ने रिपोर्ट की समीक्षा की और बेहतर कार्यान्‍वयन का सलाह दिया । समीक्षा में पाया गया कि प्रगति संतोषप्रद है, कार्यालय अपने उपलब्‍ध सुविधाओं के आधार पर राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए प्रयास कर रहे हैं । परंतु इन गतिविधियों को रिपोर्ट के रूप में प्रस्‍तुत नहीं की जा रही है ताकि उपलब्धियों का प्रलेखन हो सके । अतएव यह अनुरोध किया गया कि कार्यालय अपने प्रत्‍येक गतिविधियों को तिमाही प्रगति रिपोर्ट या अन्‍य रिपार्ट के रूप में राजभाषा विभाग, गुवाहाटी एवं नराकास, जोरहाट कार्यालय को अवश्‍य भेजें ।
मद सं.3: संघ की राजकीय कार्य हिंदी में करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम 2012-13           भारत सरकार, गृह मंत्रलय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी संघ का राजकीय कार्य हिंदी में करने के लिए वार्षिक कार्यक्रम 2012-13 की प्रति सभी उपस्थित सभी सदस्‍यों के फाईल फोल्‍डर में उपलब्‍ध कराया गया । कार्यक्रम पर सक्षिप्‍त रूप से चर्चा की गयी जिसमें सदस्‍यों ने भाग लिया । सचिव द्वारा सदस्‍यों के शंका का समाधान भी किया गया और अध्‍यक्ष महोदय ने सभी कार्यालयों से अनुरोध किया कि वें उल्‍लेखित वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने का प्रयास करें ।
मद सं.4: वर्ष 2011 के दौरान राजभाषा हिंदी कार्यान्‍वयन में बेहतर कार्य के लिए कार्यालय को पुरस्‍कार
        भारत सरकार के निदेशानुसार नराकास के सदस्‍य कार्यालयों मे वार्षिक राजभाषा गतिविधियों को मूल्‍यांकित करते हुए तदनुसार उपयुक्‍त पुरस्‍कार प्रदान किया जाता है । जोरहाट के कार्यालयों को विभिन्‍न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है एवं बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए पुरस्‍कृत किया गया :
                   1.सैन्‍य कार्यालय : भारतीय वायु सेना, जोरहाट
          2.स्‍वायत्‍तशासी कार्यालय:केंद्रीय मूगा एरी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्‍थान, लादैगढ़, जोर
 3.राष्‍ट्रीयकृत बैंक : युनाईटेड बैंक आफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, जोरहाट
श्रेष्‍ठ हिंदी पत्रिका प्रकाशन के लिए
           1. ओ एन जी सी, असम एवं असम अराकान बेसिन, जोरहाट
      हिंदी की एक सुंदर पत्रिका लोहित वाणीका प्रकाशन आरंभ किया है ।
           2. भारतीय जीवन वीमा निगम, आंचलिक कार्यालय, जोरहाट : हिंदी की पत्रिका           
                   राजभाषा पत्रिका लोहित के प्रकाशन के लिए पुरस्‍कार दिया जाता है
      प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार
          1. केंद्रीय विद्यालय, निस्‍ट, जोरहाट
       2.नेशनल ब्‍यूरो ऑफ सॉयल सर्वे एण्‍ड लेण्‍ड यूज प्‍लानिंग (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद), जोरहाट
मद सं.4: अन्‍य कार्यालयों में टॉलिक, जोरहाट की बैठक
   अध्‍यक्ष महोदय ने यह प्रस्‍ताव रखा कि नराकास की बैठक अन्‍य सदस्‍य कार्यालयों में किया जा सकता है, इससे हमें उन कार्यालयों के गतिविधियों को देखने का मौका मिलेगा । यदि चाहे तो कोई कार्यालय बैठक का आयोजन प्रायोजित कर सकते हैं, इससे उन कार्यालयों के गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी । उक्‍त प्रस्‍ताव पर सभी सदस्‍यों ने सहमति प्रकट की और भविष्‍य में ऐसा करने का निर्णय लिया गया ।
मद सं.5: टॉलिक, जोरहाट की पत्रिका/ बुलेटिन प्रकाशन  
अध्‍यक्ष महोदय ने यह प्रस्‍ताव रखा कि नरकास, जोरहाट की छमाही/ वार्षिक पत्रिका प्रकाशित किया जाय जिसमें सभी सदस्‍य कार्यालयों के अधिकारियों/ कर्मचारियों के उपयोगी लेख, संस्‍मरण, कविताएं अदि प्रकाशित किया जाय, इस पर सभी सदस्‍यों ने सहमति जताई ओर सर्वसम्‍मति से यह निर्णय लिया गया कि नराकास, जोरहाट की पत्रिका प्रकाशित की जाय । इसमें बाहर के जाने माने लेखकों के लेख या कविताओं को प्रकाशित किया जा सकता है, यदि चाहें तो अन्‍य कार्यालय पत्रिका आंशिक या पूर्ण रूप से प्रायोजित कर सकते हैं । एक निश्चित शुल्‍क के अंतर्गत कार्यालय या अन्‍य संस्‍था अपना विज्ञापन प्रकाशित करवा सकते हैं ताकि किसी कार्यालय पर पत्रिका प्रकाशन पर व्‍यय का दबाव न पर सके ।
मद सं.6  नराकास, जोरहाट की बैठक 
अध्‍यक्ष महोदय ने यह महसूस किया कि नराकास के इस प्रकार के बैठक में अधिकतर सदस्‍य अपने कार्यालय के संबंध पुरानी बातों अथवा राजभाषा संबंधी रूटिन कार्यो पर ज्‍यादा प्रकाश डालते हैं । अतएव यह निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में सदस्‍य अपने कार्यालय में राजभाषा संबंधी विशेष कार्यान्‍वयन पर ही चर्चा करेंगे । इससे बैठक की प्रक्रिया बेहतर होगी और सभी सदस्‍यों को तय समय सीमा के अंतर्गत प्रस्‍तुत करने का अवसर मिल पायेगा ।
मद सं.11: धन्‍यवाद प्रस्‍ताव
बैठक के अंत में अध्‍यक्ष महोदय ने श्री संजय प्रसाद गौंड, राजभाषा अधिकारी, युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया को धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के लिए अनुरोध किया । श्री गौंड ने बैठक की सफलता की सराहना की एवं सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयास के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।
(अजय कुमार)
                                      सचिव, नराकास, जोरहाट 
(डा. पी जी राव)
                      अध्‍यक्ष, नराकास, जोरहाट

प्रतिलिपि : 1. सभी नराकास, जोरहाट सदस्‍य कार्यालय 
 2. निदेशक, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नई दिल्‍ली
               3. उप निदेशक, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी  
          4. उप निदेशक, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, हिंदी शिक्षण योजना, गुवाहाटी     



MINUTES OF 23rd  TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE (TOLIC) MEETING HELD ON 7th DECEMBER 2011

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), जोरहाट की 23वीं बैठक का आयोजन उत्‍तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोरहाट के एम एस अयंगर सभा कक्ष में अपराह्नन 3.00 बजे आयोजित की गयी । बैठक की अध्‍यक्षता डा. पी जी राव, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट ने किया । राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, गुवाहाटी के सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार मिश्र, क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, गुवाहाटी बैठक में उपस्थित थे ।
      बैठक में विभिन्‍न कार्यालयों से उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों की सूची अनुलग्‍नक में संलग्‍न की गयी है ।
      बैठक में सर्वप्रथम अध्‍यक्ष, नराकास ने उपस्थित कार्यालयों के प्रधान/प्रतिनिधियों का स्‍वागत किया एवं राजभाषा विभाग से प्रतिनिधि के रूप में पधारे श्री अशोक कुमार मिश्र को आभार व्‍यक्‍त किया । कार्यसूची के अनुरूप उपस्थित सदस्‍यों ने अपना परिचय दिया । आगे की कार्यवाही के लिए अध्‍यक्ष महोदय ने सचिव, श्री अजय कुमार को निदेशित किया सचिव ने पुन: उपस्थित सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया और कार्यसूची अनुसार कार्यवाही आरंभ हुआ :

मद संÆ. 122 वीं बैठक के कार्यवृत्‍त की पुष्टि
सचिव ने 7 मार्च 2011 को संपन्‍न 22वीं बैठक के कार्यवृत्‍त को सक्षिप्‍त में पढ़ा । अध्‍यक्ष महोदय ने सभी सदस्‍यों से किसी प्रकार के परिवर्तन के संबंध में चर्चा की, परंतु बिना किसी परिवर्तन के सर्वसम्‍मति से इसकी पुष्टि की गयी । सचिव ने उक्‍त बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्‍वयन के बारे में सदस्‍यों को अवगत कराया ।
मद सं.2 :   कंप्‍यूटर/ लैपटॉप पर अंतर्निहित हिंदी सुविधा को कैसे सक्रिय करें एवं गूगल हिंदी का प्रयोग विषय पर प्रस्‍तुती
सचिव श्री अजय कुमार ने कंप्‍यूटर/ लैपटॉप पर अंतर्निहित हिंदी सुविधा को कैसे सक्रिय करें एवं गूगल हिंदी का प्रयोग विषय पर प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से प्रस्‍तुती रखा । इसमें विंडो 2000 से उपर के सभी कंप्‍यूटरों पर हिंदी सुविधा उपलब्‍ध रहने एवं उसे सक्रिय करने का तरकीब बताया गया ।  यूनिकोड हिंदी फोन्‍ट के प्रयोग की सरसता एवं सरलता को प्रस्‍तुत किया गया । माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लेंग्‍वेज इनपुट टूल बीटा के द्वारा बिना हिंदी की-बोर्ड का प्रयोग किए अंग्रेजी की बोर्ड पर फोनेटिकली हिंदी कैसे लिखा जा सकता है, उसे प्रदर्शित कर दिखाया गया । गूगल साइट के माध्‍यम से हिंदी से अँग्रेजी एवं अँग्रेजी से हिंदी के शब्‍दों एवं छोटे-छोटे वाक्‍यों के अनुवाद करने का तरकीब प्रदर्शित कर बताया गया ।
मद सं.3: हिंदी सॉफ्टवेयर/ राजभाषा नियम एवं अध्‍ययन सामग्री के साथ सी डी का वितरण
      ऐसा देखा गया कि जोरहाट में अवस्थित केंद्र सरकार के छोटे कार्यालयों को राजभाषा नियम के अनुपालन एवं कंप्‍यूटर पर हिंदी सॉफ्टवेयर आदि लगाने में असुविधा होती है । इसलिए अध्‍यक्ष महोदय के निदेश पर भारत सरकार द्वारा अनुमोदित माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लेंग्‍वेज इनपुट टूल हिंदी सॉफ्टवेयर, द्विभाषी राजभाषा नियम पुस्तिका एवं प्रबोध/ प्रवीण/ प्राज्ञ अध्‍ययन सामग्री के साथ बंडल किया गया एक सी डी तैयार किया गया । यह सी डी सभी कार्यालयों को मुफ्त में वितरित किया गया । इससे कार्यालय को राजभाषा अनुपालन में आसानी होगी । कोई भी कार्यालय प्रस्‍तुती के अनुसार तत्‍काल हिंदी सॉफ्टवेयर लगा सकते हैं ।   
मद सं.4:   कार्यालयों के तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा
कार्यसूची अनुसार सभी कार्यालयों से उनके द्वारा भेजे गए तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी । कुछ कार्यालय जो नियमित रूप से तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट नहीं भेजते हैं उन्‍होनें अपनी मजबूरियों को सामने रखा एवं मौखिक रूप से अपने गतिविधियों का ब्‍यौरा दिया । अध्‍यक्ष एवं सहायक निदेशक, राजभाषा ने रिपोर्ट की समीक्षा की और बेहतर कार्यान्‍वयन का सलाह दिया । समीक्षा में पाया गया कि प्रगति संतोषप्रद है, कार्यालय अपने उपलब्‍ध सुविधाओं के आधार पर राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए प्रयास कर रहे हैं । परंतु इन गतिविधियों को रिपोर्ट के रूप में प्रस्‍तुत नहीं की जा रही है ताकि उपलब्धियों का प्रलेखन हो सके । अतएव यह अनुरोध किया गया कि कार्यालय अपने प्रत्‍येक गतिविधियों को तिमाही प्रगति रिपोर्ट या अन्‍य रिपार्ट के रूप में राजभाषा विभाग, गुवाहाटी एवं नराकास, जोरहाट कार्यालय को अवश्‍य भेजें । हलांकि अध्‍यक्ष महोदय ने कार्यालयों के प्रयास की सराहना की ।
मद सं.5:   कार्यालयों में जन कल्‍याण पर आधारित सफल कहानी का हिंदी में प्रस्‍तुती
         भारत सरकार के सैनिक या असैनिक सभी प्रकार के कार्यालयों का मौलिक उद्येश्‍य जन कल्‍याण है, चाहे वो किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो । इसलिए इस विषय पर जन कल्‍याण से जुड़े सफल कहानी को हिंदी में प्रस्‍तुत करने का मौका बैठक में दिया गया । इस विषय पर अध्‍यक्ष डा. पी जी राव ने अपने ही संस्‍थान से जुड़े जन कल्‍याण की सफल कहानी का ब्‍यौरा हिंदी में प्रस्‍तुत किया । उन्‍होनें बताया कि उत्‍तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोरहाट ने किस प्रकार अपने ग्रमीण प्रौद्योगिकी विकास के तहद पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के जन साधारण ग्रामीण एवं बेरोजगारों के जीवन स्‍तर को उन्‍नत करने में सहयोग किया ।   
मद सं.6:   हिंदी भाषा प्रशिक्षण में सफलता
हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग के निस्‍ट शिक्षण केंद्र से जुलाई 2011 सत्र में लगभग 150 परीक्षार्थियों ने प्रबोध, प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षा में भाग लिया एवं शत प्रतिशत उत्‍तीर्ण हुए, इनमें सौ से ज्‍यादा केवल भारतीय स्‍टेट बैंक के अधिकारी/ कर्मचारी हैं । भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने इस प्रयास एवं सफलता से सदस्‍यों को अवगत कराया एवं अध्‍यक्ष महोदय को हिंदी शिक्षण योजना केंद्र के सफल संचालन की जिम्‍मेदारी उठाने के लिए हार्दिक धन्‍यवाद दिया । यह केंद्र राजभाषा विभाग द्वारा निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट की देख-रेख एवं संसाधन से निस्‍ट परिसर में चल रहा है ।  

मद सं.7:   टॉलिक, जोरहाट की वेबसाईट को बेहतर करना
सचिव, नराकास ने सदस्‍यों को अवगत कराया कि टॉलिक, जोरहाट की वेबसाईट को पूरे देश में देखा जा रहा है एवं टिप्‍पणियां भी प्राप्‍त होते रहते हैं । वेबसाईट में जोरहाट के सभी कार्यालयों का पता उल्‍लेखित है । परंतु गोपनीयता के कारण फोन, फैक्‍स एवं मेल आदि का उल्‍लेख नहीं किया गया है । मांग को देखते हुए सदस्‍य कार्यालयों ने सर्व सम्‍मति से कार्यालयीन फोन, फैक्‍स एवं मेल पता में डालने पर सहमत हुए । सैनिक एवं असैनिक दोनों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी ।
मद सं.8    ओ एन जी सी, जोरहाट की सराहना 
ओ एन जी सी, असम एवं असम अराकान बेसिन, जोरहाट ने राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए कई अनुकरणीय कदम उठाये हैं । हाल ही में कार्यालय दिग्‍दर्शिका एवं सुंदर पत्रिका प्रकाशित किया है । कई हिंदी कार्यशालाएं आयोजित की गई । बैठक में अध्‍यक्ष महोदय ने उनके प्रयास की सराहना की एवं उनसे प्रकाशित पुस्‍तक की सॉफ्ट कॉपी देने का अनुरोध किया जिसे वेबसाईट पर लगाया जा सके एवं सभी कार्यालय इसका उपयोग कर सकें ।
मद सं.9: धन्‍यवाद प्रस्‍ताव
बैठक के अंत में अध्‍यक्ष महोदय ने श्री ललित सिसोदिया, राजभाषा अधिकारी, भारतीय स्‍टेट बैंक को धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के लिए अनुरोध किया । श्री सिसोदिया ने बैठक की सफलता की सराहना की एवं सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयास के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।


(अजय कुमार)
सचिव, नराकास, जोरहाट
(डा. पी जी राव)
अध्‍यक्ष, नराकास, जोरहाट



7 मार्च 2011 को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 22 वीं बैठक कार्यवृत्‍त
MINUTES OF 22nd  TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE (TOLIC) MEETING HELD ON 7th MARCH 2011

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), जोरहाट की 22वीं बैठक का आयोजन उत्‍तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोरहाट के एम एस अयंगर सभा कक्ष में अपराह्नन 3.00 बजे आयोजित की गयी । बैठक की अध्‍यक्षता डा. पी जी राव, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट ने किया । राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, गुवाहाटी के सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार मिश्र एवं हिंदी शिक्षण योजना, क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी के उप निदेशक श्री एस एल पूर्ति बैठक में उपस्थित थे ।

बैठक में विभिन्‍न कार्यालयों से उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों की सूची अनुलग्‍नक में संलग्‍न की गयी है ।

बैठक में सर्वप्रथम अध्‍यक्ष, नराकास ने उपस्थित कार्यालयों के प्रधान/प्रतिनिधियों को स्‍वागत किया एवं राजभाषा विभाग से प्रतिनिधि के रूप में पधारे श्री अशोक कुमार मिश्र एवं हिंदी शिक्षण योजना की ओर से श्री एस एल पूर्ति को आभार व्‍यक्‍त किया । तदुपरांत आगे की कार्यवाही के लिए सचिव, श्री अजय कुमार को निदेशित किया । सचिव ने पुन: उपस्थित सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया और कार्यसूची अनुसार कार्यवाही शुरू किया :

मद संÆ. 0121 वीं बैठक के कार्यवृत्‍त की पुष्टि
सचिव ने 21वीं बैठक के कार्यवृत्‍त को सक्षिप्‍त में पढ़ा । अध्‍यक्ष महोदय ने सभी सदस्‍यों से किसी प्रकार के परिवर्तन के संबंध में चर्चा की, परंतु बिना किसी परिवर्तन के सर्वसम्‍मति से इसकी पुष्टि की गयी । सचिव ने उक्‍त बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्‍वयन के बारे में सदस्‍यों को अवगत कराया ।
मद सं.2 : कंप्‍यूटर पर हिंदी प्रचालन में सुगमता विषय पर प्रस्‍तुती
सचिव श्री अजय कुमार ने कंप्‍यूटर पर हिंदी प्रचालन में सुगमता विषय पर प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से प्रस्‍तुती रखा । इसमें विंडो 2000 से उपर के सभी कंप्‍यूटरों पर हिंदी सुविधा उपलब्‍ध रहने एवं उसे सक्रिय करने का तरकीब बताया गया ।  यूनिकोड हिंदी फोन्‍ट के प्रयोग की सरसता एवं सरलता को प्रस्‍तुत किया गया । माइक्रोसॉफ्ट इंडिक लेंग्‍वेज इनपुट टूल बीटा के द्वारा बिना हिंदी की बोर्ड का प्रयोग किए अंग्रेजी की बोर्ड पर फोनेटिकली हिंदी कैसेट लिखा जा सकता है, उसे प्रदर्शित कर दिखाया गया । गूगल साइट के माध्‍यम से हिंदी से अँग्रेजी एवं अँग्रेजी से हिंदी के शब्‍दों एवं छोटे-छोटे वाक्‍यों के अनुवाद करने का तरकीब प्रदर्शित कर बताया गया ।
मद सं.3: कार्यालयों में तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा
कार्यसूची अनुसार सभी कार्यालयों से तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी । अध्‍यक्ष एवं सहायक निदेशक, राजभाषा ने रिपोर्ट की समीक्षा की और बेहतर कार्यान्‍वयन का सलाह दिया । हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट के नवीन प्रपत्र सभी उपस्थित कार्यालयों को दी गयी एवं इसके परिवर्तित कुछ कॉलम पर चर्चा की गयी । तदनुसार सभी कार्यालयों को रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया गया ।
मद सं.4: हिंदी भाषा प्रशिक्षण
हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गुवाहाटी उप निदेशक उपस्थित श्री पूर्ति ने बैठक में
निस्‍ट, जोरहाट द्वारा हिंदी भाषा प्रशिक्षण केंद्र के संचालन एवं परीक्षा आयोजन की जिम्‍मेदारी दक्षता पूर्वक निभाने के लिए निदेशक महोदय को धन्‍यवाद ज्ञापित किया । उन्‍होनें इस केंद्र के वृहद सफलता को सराहा और सभी कार्यालयों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक हिंदीतर भाषी स्‍टाफ को हिंदी भाषा प्रशिक्षण के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम प्रबोध, प्रवीण तथा प्राज्ञ में नामित करें, ताकि कार्यसाधक हिंदी ज्ञान प्राप्‍त करने संबंधी भारत सरकार के लक्ष्‍य को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके ।    

मद सं.5: राजभाषा हिंदी के बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए कार्यालयों को पुरस्‍कार एवं प्रशस्ति पत्र  
कार्यालयों में से श्रेणी अनुसार उल्‍लेखनीय राजभाषा हिंदी कार्यान्‍वयन करने वाले
कार्यालयों को पुरस्‍कार स्‍वरूप शिल्‍ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्‍मानित किया गया । सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्‍ठान की श्रेणी में ओ एन जी सी, असम एवं असम अराकान बेसिन, जोरहाट को सम्‍मानित किया गया । यह पुरस्‍कार बेसिन मैनेजर, डा. बी एस जोश्‍युलू ने ग्रहण किया । राष्‍ट्रीयकृत बैंकों की श्रेणी में भारतीय स्‍टेट बैंक को प्रदान किया गया, जिसे भारतीय स्‍टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री मिसिर अली अहमद ने ग्रहण किया । अर्द्घ सैनिक बल श्रेणी में कार्यालय महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जोरहाट को प्रदान किया गया । पुरस्‍कार श्री आर एस बडेसरा, उप महानिरीक्षक, केरिपुबल ने ग्रहण किया । भारतीय सेना की श्रेणी में पुरस्‍कार कार्यालय 41 सब एरिया, जोरहाट को प्रदान किया गया, शिल्‍ड कर्नल पी के मुखर्जी ने ग्रहण किया । स्‍वायत्‍तशासी की श्रेणी में वर्षा वन अनुसंधान संस्‍थान, जोरहाट को प्रदान किया गया, जिसे संस्‍थान के निदेशक डा. एन के बासु ने ग्रहण किया ।
मद सं.6  कार्यालयों में प्रकाशित हिंदी पत्रिका को पुरूस्‍कृत करना  
जोरहाट के कई कार्यालय समय समय पर हिंदी पत्रिका प्रकाशित करते रहते हैं । यह राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए उल्‍लेखनीय कार्य है, इसलिए अध्‍यक्ष महोदय ने नरकास के मंच से प्रकाशित पत्रिका को पुरूस्‍कृत करने का निर्णय लिया । इस संबंध में सूचना सभी कार्यालयों को दी जायेगी ।
 मद सं.7 :  अनुपस्थित कार्यालयों को सूचना
बैठक में यह पाया गया कि कई ऐसे बड़े कार्यालयों के कोई प्रतिनिधि भी शामिल नहीं हुए । इस पर राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक ने कहा कि अनुपस्थित कार्यालयों की सूची क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, गुवाहाटी भेजी जाय ताकि तदनुसार उन कार्यालयों को एवं उसके नियंत्रक कार्यालयों को सूचित किया जा सके ।
मद सं.8 :   सभी कार्यालयों में त्रिभाषी साईनबोर्ड लगाना
      हिंदीतर भाषी राज्‍यों में राजभाषा विभाग द्वारा जारी का.ज्ञा. सं 1/14013/5/76 राभा क-1 दिनांक 18/06/1977 में निहीत निदेशानुसार क्षेत्रीय भाषा, हिंदी तथा अंग्रेजी (त्रिभाषी) क्रम में बोर्डों, साईन बोर्डों, नाम पट्टों एवं दिशा संकेतों को लगाये जाने का प्रावधान है । इसी संदर्भ में अध्‍यक्ष महोदय ने सभी कार्यालयों से अनुरोध किया कि वे तदनुसार ही अपने कार्यालयों के बोर्ड लगायें । इस संदर्भ में नराकास कार्यालय से एक पत्र भी जारी किया जाय ।
  मद सं. 9: कंप्‍यूटर पर यूनिकोड का प्रयोग
        कंप्‍यूटर पर युनिकोड के माध्‍यम से बिना कोई अतिरिक्‍त सॉफ्टवेयर के हिंदी में कार्य करने की सुगमता को देखते हु अध्‍यक्ष महोदय ने सभी कार्यालयों को यूनिकोड को सक्रिय कर हिंदी में कंप्‍यूटर पर कार्य प्रचालन का अनुरोध किया । यूनिकोड सक्रियता में कठिनाई के प्रश्‍न पर अध्‍यक्ष महोदय ने इस कार्य को सामुहिक रूप से पूरा करने के लिए एक या दो दिवसीय कंप्‍यूटर कार्यशाला करने की सलाह दी । श्री अजय कुमार, सचिव, नराकास को उक्‍त कार्य के लिए भेजा जा सकता है, जैसा कि कुछ कार्यालय कर रहे हैं ।  
  मद सं. 10: बैठक के अंत में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम
       निदेशक, निस्‍ट जोरहाट ने सभी उपस्थित सदस्‍यों के स्‍वस्‍थ मनोरंजन के लिए निस्‍ट सभागार में एक लघु सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । सदस्‍यों ने इसका आनंद उठाया एवं निदेशक महोदय को इस आयोजन के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया ।   
मद सं.11: नराकास बैठक की सूचना मेल द्वारा राजभाषा विभाग को
राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि श्री मिश्रा जी ने राजभाषा गतिविधियों से संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना अति तत्‍काल ई मेल के जरिए राजभाषा विभाग को भेजने का अनुरोध किया । तदनुसार नराकस के इस बैठक का पूरा ब्‍यौरा राजभाषा विभाग को भेज दी गयी । राजभाषा विभाग के वेबसाईट पर लगाने के लिए प्रति निदेशक, तकनीकी को मेल किया गया ।

(अजय कुमार)
सचिव, नराकास, जोरहाट
(डा. पी जी राव)
अध्‍यक्ष, नराकास, जोरहाट






10 अगस्‍त 2010 को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की
21 वीं बैठक का कार्यवृत्‍त
MINUTES OF 21st TOWN OFFICIAL LANGUAGE IMPLEMENTATION COMMITTEE (TOLIC) MEETING HELD ON 10th AUGUST 2010
नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), जोरहाट की 21वीं बैठक का आयोजन उत्‍तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोरहाट के रासायनिकी अभियंत्रिकी सभा कक्ष में अपराह्नन 3.00 बजे आयोजित की गयी । बैठक की अध्‍यक्षता डा. पी जी राव, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट ने किया । राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, गुवाहाटी के सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार मिश्र बैठक में उपस्थित थे ।
बेठक में विभिन्‍न कार्यालयों से उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों की सूची अनुलग्‍नक में संलग्‍न की गयी है ।
बैठक में सर्वप्रथम अध्‍यक्ष, नराकास ने उपस्थित कार्यालयों के प्रधान/प्रतिनिधियों को स्‍वागत किया एवं राजभाषा विभाग से प्रतिनिधि के रूप में पधारे श्री अशोक कुमार मिश्र को आभार व्‍यक्‍त किया । तदुपरांत आगे की कार्यवाही के लिए सचिव, श्री अजय कुमार को निदेशित किया । सचिव ने पुन: उपस्थित सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया और कार्यसूची अनुसार कार्यवाही शुरू किया :

मद संÆ. 0120 वीं बैठक के कार्यवृत्‍त की पुष्टि
20 वीं बैठक के कार्यवृत्‍त को अध्‍यक्ष महोदय ने सभी सदस्‍यों से किसी प्रकार के परिवर्तन के संबंध में चर्चा की, परंतु बिना किसी परिवर्तन के सर्वसम्‍मति से इसकी पुष्टि की गयी । सचिव ने भी उक्‍त बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्‍वयन के बारे में सदस्‍यों को अवगत कराया ।
मद सं.2 :  यूनिकोड एनकोडिंग एवं गूगल हिंदी विषय पर प्रस्‍तुती
सचिव श्री अजय कुमार ने यूनिकोड एनकोडिंग एवं गूगल हिंदी विषय पर प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से प्रस्‍तुती रखा । इसमें विंडो 2000 से उपर के सभी कंप्‍यूटरों पर हिंदी सुविधा उपलब्‍ध रहने एवं उसे सक्रिय करने का तरीका बताया गया ।  यूनिकोड हिंदी फोन्‍ट के प्रयोग की सरसता एवं सरलता को प्रस्‍तुत किया गया । गूगल साइट के माध्‍यम से हिंदी से अँग्रेजी एवं अँग्रेजी से हिंदी के शब्‍दों एवं छोटे-छोटे वाक्‍यों के अनुवाद करने को करके बताया । कार्यालय में खासकर वस्‍तुओं, नामों आदि की सूची को आसानी से द्विभाषी करने का चमत्‍कारिक उपाय बताया गया । इससे सदस्‍यों कार्यालयों में हिंदी में कंप्‍यूटर पर कार्य करने में सुविधा होगी ।
मद सं.3 : नराकास, जोरहाट की वेबसाइट का शुभारंभ   
देश में पहली बार नराकास के गतिविधियों को कार्यालयों में आसानी से विनियम करने के लिए नराकास, जोरहाट की वेबसाइट  http://tolicjorhat.blogspot.com/ का शुभारंभ किया गया । इस का अभिषेक सहायक निदेशक राजभाषा श्री अशोक कुमार मिश्र ने किया । यह साइट सचिव, श्री अजय कुमार द्वारा पूरी तरह से तैयार किया गया । इसके लिए अध्‍यक्ष डा. राव एवं राजभाषा विभाग की ओर से श्री मिश्रा ने उन्‍हें धन्‍यवाद देते हुए प्रशंसा भी किया ।
मद सं.4: कार्यालयों तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा
कार्यसूची अनुसार सभी कार्यालयों से तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी । अध्‍यक्ष एवं सहायक निदेशक ने रिपोर्ट की समीक्षा की और बेहतर कार्यान्‍वयन का सलाह दिया । अध्‍यक्ष महोदय ने खासतौर पर आग्रह किया कि कर्यालय केवल तिमाही रिपोर्ट बनाने एवं भेजने तक ही सीमित न रहें बल्कि राजभाषा प्रसार की गतिविधियॉं यथा कार्यशाला, बैठक, संगोष्‍ठी आदि भी करें ।
मद सं.5: हिंदी पखवाड़ा / सप्‍ताह का आयोजन
अध्‍यक्ष महोदय ने सभी कार्यालयों को इस वर्ष राजभाषा हिंदी के उत्‍तरोत्‍तर विकास के लिए राजभाषा नियम के अनुरूप हिंदी पखवाड़ा / सप्‍ताह अवश्‍य मनायें जिसमें हिंदी प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन करें और उपयुक्‍त पुरस्‍कार / इनाम दें ताकि अधिकारी/ कर्मचारी प्रोत्‍साहित हों ।
मद सं.6 हिंदी कार्यान्‍वयन पर खर्च कार्यालय के सामान्‍य बजट से
राजभाषा विभाग की ओर से श्री मिश्रा जी ने कहा हिंदी कार्यान्‍वयन के लिए सामान्‍य तौर पर किसी कार्यालय में अलग से हिंदी बजट उल्‍लेखित नहीं होता है । हिंदी कार्यान्‍वयन पर किसी भी प्रकार के खर्च को कार्यालय अपने सामान्‍य बजट से ही करें । कार्यान्‍वयन के लिए उपयुक्‍त खर्च पर कभी भी लेखा परीक्षक का आपत्ति नहीं हाता है । अध्‍यक्ष माहोदय ने कहा खर्च नहीं करने पर ही आपत्ति की जाती है । नियमानुसार कार्यालय के बजट से ही हिंदी पर खर्च किया जाना है ।
 मद सं.7 : अनुपस्थित कार्यालयों को सूचना
बैठक में यह पाया गया कि कई ऐसे बड़े कार्यालयों के कोई प्रतिनिधि भी शामिल नहीं हुए । इस पर राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक ने कहा कि अनुपस्थित कार्यालयों की सूची क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, गुवाहाटी भेजी जाय ताकि तदनुसार उन कार्यालयों को एवं उसके नियंत्रक कार्यालयों को सूचित किया जा सके ।
मद सं.8 :  हिंदी की प्रगति की समीक्षा कार्मिकों की संख्‍या पर
चर्चा के दौरान अध्‍यक्ष महोदय ने पाया कि कार्यालयों में हिंदी की प्रगति की समीक्षा उनके कार्यालय में कार्यरत कुल स्‍टाफ की संख्‍या के आधार पर किया जाना चाहिए । कम स्‍टाफ वाले कार्यालयों की तुलना अधिक स्‍टाफ वाले कार्यालयों के बराबर नहीं किया जाना चाहिए । ज्‍यादा स्‍टाफ होने का अर्थ है हिंदी प्रगति की संभावना ज्‍यादा है । इसी तरह स्‍थायी मिलीटरी यथा वायु सेना, आर्मी की तुलना पारा मिलीटरी यथा के.रि.पु.ब, के.औ.सु.ब, आदि से नहीं किया जाना चाहिए ।
  मद सं. 9: नव-नियुक्‍त अधिकारी/कर्मचारी को परीवीक्षाधीन अवधि में हिंदी प्रशिक्षण
अध्‍यक्ष महोदय ने वर्ष 2004 से लागू उस नियम के बारे में अवगत कराया कि किसी भी कार्यालय में नव-नियुक्‍त अधिकारी/कर्मचारी को उनके परीवीक्षाधीन अवधि को तब तक पूरा नहीं किया जा सकता है जब तक कि वे  निर्धारित स्‍तर तक हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान प्राप्‍त कर न लिया हो (यदि हिंदी का निर्धारित ज्ञान न हो) । इस संबंध में सभी कार्यालय उचित ध्‍यान दें ।

मद सं.9: कार्यशाला/ संगोष्‍ठी आयोजन पर बल
अध्‍यक्ष महोदय ने सामुहिक रूप से सभी कार्यालयों के लिए कार्यशाला करने का आश्‍वासन दिया एवं भविष्‍य में एक संगोष्‍ठी भी करने पर चर्चा किया । सहायक निदेशक ने सभी कार्यालयों को सलाह दिया कि वे नराकास के सभी कार्यालयों के बीच विभिन्‍न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन करें एवं पुरस्‍कार दें । इससे सभी कार्यालयों में प्रतिस्‍पर्घा की भावना आयेगी ।

            अंत में युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, जोरहाट के सहायक प्रबंधक, राजभाषा श्री पांडेय अखिलेश कुमार अरूण के धन्‍यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्‍त घोषित किया गया ।





(अजय कुमार)
सचिव, नराकास, जोरहाट


(डा. पी जी राव)
अध्‍यक्ष, नराकास, जोरहाट


नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), जोरहाट की 20वीं बैठक का कार्यवृत्‍त



नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), जोरहाट की 20वीं बैठक का आयोजन उत्‍तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्‍थान, जोरहाट के निदेशक सभा कक्ष में अपराह्नन 3.00 बजे आयोजित की गयी । बैठक की अध्‍यक्षता डा. पी जी राव, निदेशक, निस्‍ट, जोरहाट ने किया । राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, गुवाहाटी के सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार मिश्र बैठक में उपस्थित थे ।
बैठक का संचालन सचिव, नराकास श्री अजय कुमार, हिंदी अधिकारी, निस्‍ट, जोरहाट ने किया । बेठक में विभिन्‍न कार्यालयों से उपस्थित कार्यालय प्रधान एवं प्रतिनिधियों की सूची अनुलग्‍नक ‘क’ में संलग्‍न की गयी है ।
बैठक में सर्वप्रथम अध्‍यक्ष, नराकास ने उपस्थित कार्यालयों के प्रधान/प्रतिनिधियों को स्‍वागत किया एवं राजभाषा विभाग से प्रतिनिधि के रूप में पधारे श्री अशोक कुमार मिश्र को आभार व्‍यक्‍त किया । तदुपरांत आगे की कार्यवाही के लिए सचिव को निदेशित किया । सचिव ने पुन: उपस्थित सभी सदस्‍यों का स्‍वागत किया और कार्यसूची अनुसार कार्यवाही शुरू किया :

मद संÆ. 01: 19 वीं बैठक के कार्यवृत्‍त की पुष्टि
सचिव ने 19 वीं बैठक के कार्यवृत्‍त को संक्षिप्‍त में पढ़कर सभी सदस्‍यों को सुनाया । अध्‍यक्ष महोदय ने सभी सदस्‍यों पिछली बैठक के इस कार्यवृत्‍त में किसी प्रकार के परिवर्तन के संबंध में चर्चा की, परंतु बिना किसी परिवर्तन के सर्वसम्‍मति से इसकी पुष्टि की गयी । सचिव ने भी उक्‍त बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्‍वयन के बारे में सदस्‍यों को अवगत कराया ।
मद सं. 02: सदस्‍य कार्यालयों की राजभाषा कार्यान्‍वयन की स्थिति की समीक्षा । इस संबंध सचिव ने सूचित किया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुसरण करते हुए जोरहाट नगर के केंद्रीय कार्यालयों को राजभाषा हिंदी कार्यान्‍वयन की दृष्टि से दो श्रेणी में बांट दिया गया । एक श्रेणी में सभी डिफेंस कार्यालयों को रखा गया जहॉं हिंदी में कार्य ज्‍यादा होते हैं दूसरी श्रेणी में अन्‍य केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों आदि को रखा गया जहॉं राजभाषा हिंदी के बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए प्रयास किया जा रहे है । तदनुसार सदस्‍य कार्यालयों की राजभाषा कार्यान्‍वयन की स्थिति की समीक्षा की गयी । सभी कार्यालयों ने अपनी – अपनी बात बैठक में रखी और अध्‍यक्ष महोदय ने उसका समाधान सुझाया । इस बात पर जोर दिया गया कि कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रसार के लिए संबंधित गतिविधियों अर्थात कार्यशालाऍं, कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएं । अधिकारियों/कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाए और हिंदी शिक्षण योजना द्वारा संचालित हिंदी पाठ्यक्रमों में नियमित /प्राइवेट/पत्राचार माध्‍यम से पढ़ने के लिए नामित किया जाए ।
मद सं. 03 : हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट / पत्र का अग्रेषण
सचिव ने इस संबंध में बताया कि सभी कार्यालयों को तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्रपत्र के साथ मियमित भेजने का अनुरोध पत्र, हिंदी शिक्षण योजना में नामन से संबंधी पत्र, यूनिकोड फॉन्‍ट प्रयोग विधि एवं हिंदी सप्‍ताह/दिवस आयोजन संबंधी पत्र भेजा गया ।
कार्यालयों ने अपने – अपने तिमाही प्रगति रिपोर्ट पर अपनी बात रखी । यह पाया गया कि कई कार्यालय अपनी रिपोर्ट पूर्व नराकास कार्यालय को भेज देते हैं, और कई कार्यालय इस कार्यालय का पता ठीक से नहीं देते हैं, जिससे रिपोर्ट यहॉं प्राप्‍त नहीं हो पायी । भविष्‍य में इसमें सुधार पर विचार किया गया । रिपोर्ट के बारे में राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक श्री अशोक कुमार मिश्र ने अपना सुझाव दिया । अध्‍यक्ष महोदय ने सभी कार्यालयों का सुझाव दिया कि वे किसी भी कठिनाई के लिए सचिव से सीधे संपर्क में रहें ।
मद सं. 04 : तीव्रता हेतु ई-मेल, टेलीफोन सेवा का प्रयोग
कार्य की गति में तीव्रता लाने के लिए अध्‍यक्ष महोदय ने सुझाव दिया और कहा कि सभी कार्यालयों को नराकास सचिव का ई-मेल, टेलीफोन न. भेजा जायेगा, ताकि वे तिमाही प्रगति रिपोर्ट या अन्‍य किसी भी प्रकार की गतिविधियॉं मेल कर सकें या पत्र से भेजे हों तो टेलीफोन से इसकी पुष्टि कर सके । सभी सदस्‍यों ने इसका स्‍वागत किया ।
मद सं. 05 : स्‍थानांतरण की कठिनाई का समाधान
कई कार्यालयों ने अपनी ओर से यह व्‍यक्‍त किया कि उनके यहॉं हिंदी के लिए कार्य करने वाले व्‍यक्ति का स्‍थानांतरण/सेवानिवृत हो गया, इस पर अध्‍यक्ष महोदय ने सुझाव दिया कि वे उस व्‍यक्ति के स्‍थानांतरण/सेवानिवृत के पूर्व ही बेबाकी प्रमाण पत्र बनाते समय ही राजभाषा कार्य को दूसरे व्‍यक्ति को सुपुर्द किया जाय ताकि आगे समस्‍या न हो ।
मद सं. 06: राजभाषा कार्यान्‍वयन के लिए पुरस्‍कार
वर्ष 2008-09 के लिए डिफेंस कार्यालयों में से भारतीय वायु सेना, जोरहाट को एवं अन्‍य कार्यालयों में से आयकर आयुक्‍त कार्यालय, जोरहाट को उनके द्वारा भेजे गए तिमाही प्रगति रिपोर्ट के आधार पर पुरूस्‍कृत करते हुए, शिल्‍ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । पूर्व में नराकास के बेहतर संचालन के लिए भारतीय स्‍टेट बैंक, आंचलिक कार्यालय, जोरहाट को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । अध्‍यक्ष महोदय ने आशा व्‍यक्‍त किया कि भविष्‍य में अन्‍य कार्यालय भी प्रतिस्‍पर्धात्‍मक रूप से हिंदी प्रगति पर ध्‍यान देंगे और अगले वर्ष का पुरस्‍कार प्राप्‍त करने में कामयाव होंगे ।
मद सं. 07: प्रशासनिक शब्‍दावली कोष का वितरण
राजभाषा नियमानुसार केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में प्रशासनिक/तकनीकी हिंदी शब्‍दों का प्रयोग समान हो, इसलिए वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्‍दावली आयोग, नई दिल्‍ली द्वारा कार्यालयों में प्रयोग हेतु “प्रशासनिक शब्‍दावली” नामक अँग्रेजी-हिंदी कोश तैयार किया है । इस कोश की एक-एक प्रति सभी कार्यालयों के प्रतिभागियों को कार्यालय में तदनुसार प्रयोग हेतु अध्‍यक्ष महोदय ने प्रदान किया । मद सं. 08 : कार्यालय प्रधान की प्रतिभागिता
सहायक निदेशक, राजभाषा श्री अशोक कुमार ने सभी सदस्‍यों से अनुरोध किया कि वे इस बैठक में भाग लेने के लिए नियमानुसार अपने कार्यालय के प्रधान को लायें और हिंदी में कार्यरत पद धारी को भी लायें, इससे निर्णयों का कार्यान्‍वयन जल्‍द हो सकेगा ।
अंत में सचिव द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्‍त घोषित किया गया ।

( अजय कुमार )
सचिव नराकास

डा. पी जी राव
अध्‍यक्ष नराकास

No comments:

Post a Comment